दो बेटियों की शादी से 2 दिन पहले, अचानक घर पहुंची पुलिस, किया कुछ ऐसा…हर कोई रह गया हैरान

पाली. अपनी जान को जोखिम में डालकर अपराधियों को पकड़कर कानून और शांति व्यवस्था बनाकर हमें सुरक्षित रखने वाली राजस्थान की पुलिस की एक तस्वीर तो यह कि वह अपराधियों को ही पकड़ती है. मगर आपको आज हम इसी राजस्थान पुलिस की एक दूसरी तस्वीर भी दिखाते है जो काफी अनूठी है. यह तस्वीर अनूठी इसलिए कि कानून व्यवस्था संभालने वाली पुलिस अब समाज में उन बेटियों की मदद के लिए भी अपना हाथ बढ़ा रही है जिनका इस दुनिया में कोई नहीं हो. ऐसी ही दो बेटियों के जीवन को संवारने का काम पाली की महिला सुरक्षा समिति की ओर से किया गया है उन्होंने विवाह से पूर्व कन्यादान स्वरूप उपहार सामग्री भेंट कर दो बेटियों को आशीर्वाद देने का काम किया.
महिला सुरक्षा सहयोग समिति पाली टीम द्वारा हर बार की तरह इस माह भी विवाह से दो दिन पूर्व दो बालिग-बालिकाओं के विवाह का सामान व सामग्री कन्यादान के रूप में आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया गया. महिला सुरक्षा सहयोग समिति की सचिव अचला शर्मा ने बताया कि एक साधारण परिवार की दो पुत्रियों को उनके विवाह से पूर्व आवश्यक सामग्री, उपहार देकर उनका सम्मान किया. जिसमें दो बेड, दो अलमारी, दो टीवी, दो फ्रिज, दो गैस चूल्हे, दो पंखे, दो प्रेस, दो सूटकेस, दो पानी कैम्पर, स्टील के सम्पून बर्तन, मिक्सी, कच्चा खाने का सामान, चांदी व सोने के आभूषण, कपड़े आदि कई घरेलू सामान दिए गए, सामान पाकर बालिकाओं के परिवारजनों ने आभार जताया.
बालिकाओं को संबल प्रदान करने का किया कामसंस्थापक कुलदीप पंवार ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बालिकाओं में मानसिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और भावनात्मक रूप से संबल मिलता है. साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात पुलिस प्रभारी हिंगलाज चारण, डॉक्टर राजेश कुमार, डॉक्टर विकास परिहार, बरखा जैन, मनीषा सारडा, सोहन प्रजापत आदि रहे.
अतिथि हिंगलाज चारण ने कहा कि जिस तरह से हर दो माह बाद महिला सुरक्षा सहयोग समिति टीम कन्यादान कर निर्धन बालिकाओं का जो सहयोग करती है वो बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि समिति द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के लिए जो कार्य व कार्यक्रम किए जाते है वो समाज में सेवा रूपी कार्य का संदेश देते रहते हैं. सभी अतिथियों ने बालिकाओं को आशीर्वाद दिया.
इनका रहा सहयोगइस सेवा में अजय जोशी, डॉक्टर सरिता, कमला शर्मा, पल्लवी माथुर, सोहन चौहान, आर डी वैष्णव, विकास परिहार, डॉक्टर विजय बॉस, पंकज कवाड़, शांति चौहान, विक्रम सिंह परिहार, गुरमीत कौर, सोहन प्रजापत, ज्योति व्यास, बरखा विकास जैन, रेखा श्रीमाली, विकास तंवर, कुलदीप पंवार, मनीषा सारडा, पिंकी वैष्णव, कपिल वैष्णव, जितेन्द्र पाल सिंह, अंशु राठौड़, रेणु कंवर, सरोज कंवर, रवि कुमार चौहान, प्रीती बालवंशी, प्रवीण जोशी, राजवेंद्र वैष्णव, संगीता गहलोत, मनीषा रामावत, अंजना सराफ, अनिता शर्मा, संध्या प्रवीण दवे, पिंकी पंवार, दीपिका तंवर आदि का सहयोग रहा.