भारत-पाकिस्तान आर्मी कमांडरों की मीटिंग में ऐसा क्या हुआ, भागी-भागी गई PAK आर्मी, तोड़ डाले अपने ही 2 बंकर

Last Updated:March 19, 2025, 10:00 IST
Barmer News : भारतीय कमांडरों ने भरी मीटिंग में पाकिस्तान के सैन्य कमांडर को इस बारे में बताते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. कहा कि ये सरासर गलत हैं. जब पाकिस्तान नहीं माना तो भारत ने उसे ईंट का जवाब पत्थर से द…और पढ़ें
पाकिस्तान ने अपने बंकर को तोड़ दिया.
बाड़मेर : पाकिस्तान की भारत से कुढ़न जगजाहिर है. इसी के नतीजतन वो सीमा पर कुछ ना कुछ ऐसी हरकतें करता रहा है, जो भारत को नागंवारा हैं. राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. यहां बाड़मेर में उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ऐसे काम को अंजाम दिया है, जो उसे नहीं करना चाहिए था. इस बात पर बाकायदा दोनों देशों के कमांडरों की बैठक तक हुई और भारतीय सैन्य अफसरों ने अपने पाक समकक्षों को इस बारे में आगाह भी किया. कहा कि ये आपने जो किया है, नियमों के सरासर खिलाफ है.. लेकिन पाकिस्तार है कि कहां मानने वाला है. तो इसी का माकूल जवाब उसे इंडिया की ओर से मिला. जैसे पाकिस्तान को इसकी भनक लगी वो बैकफुट पर आ गया. आखिर पूरा मामला क्या है, आइये जानते हैं…
दरअसल, बात राजसान के बाडमेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा की है. करीब डेढ़ महीने पहले पाकिस्तान ने बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 3 बंकर बनाए थे. तीनों ही बंकर अनाधिकृत तौर पर उसने बनाए. इसको लेकर एक महीने पहले पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई. इस दौरान भारतीय अधिकारियों ने बंकरों का मुद्दा उठाया था और नियमों के उल्लंघन पर प्रकाश डाला था.
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय कमांडरों ने भरी मीटिंग में कहा कि वह इन बंकर्स को जल्दी हटाए, क्योंकि ये गलत हैं. जब पाकिस्तान नहीं माना तो भारत ने उसे ईंट का जवाब पत्थर से दिया. इसके बाद पश्चिमी सीमा पर भारत ने भी 3 बंकर बना डाले. इसकी जानकारी जब पाकिस्तान को लगी तो उसके तेवर ढीले पड़े.
पश्चिमी सीमा पर भारत की तरफ से जवाब में बंकर बनाए जाने के बाद पाकिस्तान पीछे हटा. इसके बाद पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बनाए गए तीन बंकरों में से एक को तोड़ना शुरू कर दिया, जिसमें सीमा से महज 150 गज की दूरी पर बना एक भूमिगत बंकर भी शामिल है. भारत अन्य दो बंकरों का भी विरोध कर रहा है, लेकिन वे 150 गज के आपत्तिजनक क्षेत्र से बाहर मौजूद हैं.
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि इसके जवाब में भारत ने सीमा के पास तीन नए बंकर बनाए हैं. बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि जब तक पाकिस्तान अपने बंकर नहीं तोड़ता, तब तक भारत के बंकर बने रहेंगे.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 10:00 IST
homerajasthan
भारत-पाक कमांडरों की मीटिंग में ऐसा क्या हुआ, भागी-भागी गई PAK आर्मी, फिर…