Sports
जीत के बाद फोटो शूट में कया क्या हुआ ? सीरीज जीत का असली सिकंदर मिल गया – हिंदी

November 16, 2024, 11:50 ISTcricket NEWS18HINDI
नई दिल्ली.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-3 से बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया ने खेल के हर डिपार्टमेंट में मेजबान टीम से बहतर प्रदर्शन किया. मैनेजमेंट ने ने जो रणनीति बनाई उसको अमली जामा पहनाने का काम टीम ने किया. कई रिकॉर्ड टूटे और कई रिकॉर्ड बने भी. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह तिलक को प्रमोट किया उसकी भी जमकर तारीफ हो रही है.