अचानक ऐसा क्या हुआ जोधपुर की खुली जेल से हत्या का दोषी बंदी फरार? जानिए पूरा माजरा

Last Updated:March 14, 2025, 20:02 IST
जोधपुर की मंडोर खुली जेल से सहदेव जाट नामक बंदी फरार हो गया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. सहदेव को हत्या और लूट के मामले में सजा हुई थी.
जोधपुर की खुली जेल, मंडोर थाना जोधपुर
हाइलाइट्स
सहदेव जाट जोधपुर की खुली जेल से फरार.पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू की.सहदेव को हत्या और लूट में सजा हुई थी.
कृष्णा कुमार गौर/जोधपुर. जोधपुर के मंडोर थाना क्षेत्र में स्थित खुली जेल से एक बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है. गुरुवार सुबह जब जेल स्टाफ ने बंदियों की हाजिरी ली, तो वह अनुपस्थित पाया गया. पूरे जेल परिसर में तलाशी के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला. घटना की सूचना पर मंडोर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, और पुलिस ने फरार बंदी की तलाश शुरू कर दी है.
मंडोर थाना कर रही जांचजोधपुर की मंडोर खुली जेल से फरार बंदी की पहचान सहदेव जाट पुत्र मूलाराम, निवासी ग्राम सुखवासी, नागौर के रूप में हुई है. जेल प्रहरी आनंद ढाका विश्नोई ने मंडोर थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह मंडोर खुली जेल में प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं. सहदेव जाट को जेडीजे कोर्ट संख्या-1 ने हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और अन्य धाराओं के तहत 5 जुलाई 2022 को सजा सुनाई थी. यह मामला साल 2017 में दर्ज किया गया था. बंदी के फरार होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी हैं.
फरार कैदी की तलाश तेजमंडोर खुली जेल में बंद सहदेव जाट की गैरमौजूदगी का पता गुरुवार सुबह हुआ, जब जेल स्टाफ ने रोजाना की तरह बंदियों की हाजिरी ली. बुधवार शाम 6:30 बजे ली गई उपस्थिति में सहदेव अपनी जगह मौजूद था. रात 9:30 बजे गश्त के दौरान भी उसे जेल के क्वार्टर संख्या P-16 में देखा गया था. हालांकि, अगली सुबह जब हाजिरी ली गई, तो वह लापता पाया गया. इसके बाद पूरे जेल परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने फरार कैदी की तलाश तेज कर दी है.
परिवार से भी की जा रही पूछताछसहदेव जाट की गैरहाजिरी का पता चलते ही जेल प्रभारी ने तुरंत उसकी तलाश शुरू की. न तो वह अपने क्वार्टर संख्या P-16 में मिला और न ही जेल परिसर में. जब जेल प्रशासन ने उसके परिवार वालों से संपर्क किया, तो उन्होंने भी उसकी कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन ने मंडोर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर फरार बंदी की तलाश शुरू कर दी है.
क्या होती है खुली जेलखुली जेल में सिर्फ उन्हीं बंदियों को रखा जाता है, जिन्हें आजीवन कारावास या 10 साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई हो और जिन्होंने सेंट्रल जेल में 10 साल की सजा पूरी कर ली हो. अच्छे आचरण के आधार पर उन्हें खुली जेल में शिफ्ट किया जाता है. यहां बंदियों को रहने के लिए एक आवास दिया जाता है और उन्हें कमाई के लिए सुबह जेल के आसपास काम करने की भी अनुमति होती है. हालांकि, शाम की रोल कॉल में उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होता है. खुली जेल में मोबाइल फोन के उपयोग की भी अनुमति है, लेकिन अगर कोई बंदी शाम की हाजिरी में अनुपस्थित रहता है, तो उसे फरार घोषित कर दिया जाता है. इसके बाद संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाती है. सहदेव जाट के मामले में भी यही प्रक्रिया अपनाई गई, जब वह सुबह की हाजिरी में लापता पाया गया.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 14, 2025, 20:02 IST
homerajasthan
जोधपुर की खुली जेल से हत्या का दोषी बंदी फरार, पुलिस ने तलाश तेज की