ऐसा क्या हुआ जो पाली जिले के लोगों ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र, जानें क्या है इस पत्र में मांग

Last Updated:March 03, 2025, 19:51 IST
Pali News : पाली के लोगों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर फालना स्टेशन पर हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है, जिससे हजारों ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं.X
फालना रेलवे स्टेशन
पाली. जब कोई जनप्रतिनिधि आपके शहर से हो और वह भी उच्च पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हो तो उस शहर के लोगों की उम्मीदें खासतौर पर बढ़ जाती हैं. ऐसी ही उम्मीद भरा पत्र शहर के लोगों ने पाली में जन्में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजा है जिसमें उन्होंने फालना स्टेशन पर हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की है.
ट्रेन का ठहराव नहीं होने से दो दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. पहले कभी यह ट्रेन फालना स्टेशन पर रूका करती थी. मगर बाद में इसका ठहराव किसी कारण बंद कर दिया गया, जिसके पुन: शुरू करने की मांग की जा रही है. वर्तमान में ठहराव बंद होने से मारवाड़-गोडवाड़ के प्रवासियों को यात्रा में परेशानी हो रही है. मारवाड़ से आबूरोड के बीच लंबी दूरी होने के बावजूद यहां ट्रेन नहीं रुक रही है, जबकि कई छोटे स्टेशनों पर इसका ठहराव है.
अश्विनी वैष्णव सहित इनको लिखा पत्रफालना स्टेशन पर हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर स्थानीय लोगों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. सादड़ी और गोडवाड़ के निवासियों ने यह पत्र बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत और सांसद पीपी चौधरी को भी सौंपा है. पहले यह ट्रेन फालना स्टेशन पर रुकती थी.
2 दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोग परेशानप्रवासी नेता शिवरतन बोहरा के अनुसार, सादड़ी पालिका क्षेत्र सहित 2 दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोग हैदराबाद-सिकंदराबाद में व्यवसाय करते हैं. कई विद्यार्थी भी आईटी सिटी में पढ़ाई के लिए आते-जाते हैं.
बडे राज्यों की ट्रेनें तक रूकती है इस स्टेशन परफालना स्टेशन पर बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, कोयंबटूर की ट्रेनें रुकती हैं. अजमेर रेलवे डीआरएम को कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. रेल मंत्री को लिखे पत्र में ट्रेन 22723/22724 (नांदेड़-श्रीगंगानगर) का विस्तार सिकंदराबाद या काचीगुड़ा तक करने की मांग भी की गई है.
वर्तमान में यात्रियों को मुंबई, सूरत, आबूरोड और अहमदाबाद के बीच ट्रेन बदल-बदलकर यात्रा करनी पड़ती है. महाराष्ट्र में नंदूरबार से वर्धा के बीच कम दूरी वाले 10 स्टेशनों पर ट्रेन रुकती है, जबकि 165 किलोमीटर की दूरी वाले फालना में ठहराव नहीं है.
First Published :
March 03, 2025, 19:51 IST
homerajasthan
ऐसा क्या हुआ जो पाली जिले के लोगों ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र…