Entertainment
तलाक से पहले की रात, क्या हुआ था मलाइका अरोड़ा के साथ? बोलीं- अरबाज खान से शादी इसलिए की…’

02
मलाइका और अरबाज ने साल 1998 में शादी की थी. एक्ट्रेस ने अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में बताया कि उन्होंने अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया था. एक्ट्रेस का जब तलाक हुआ, तो उनका परिवार उनके निर्णय से खुश नहीं था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अरबाज से इसलिए शादी की थी, क्योंकि वह घर से बाहर निकलना चाहती थीं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने करीना कपूर के रेडियो शो में कुछ साल पहले कहा था, ‘मुझे लगता है कि सबकी यही राय थी कि मत करना. कोई आपको नहीं कहेगा कि हां, जाएं करिए. सबसे पहली बात यह थी कि आप सोच-समझकर निर्णय करना. मैंने भी यह सब देखा.’ (फोटो साभार: Instagram@malaikaaroraofficial)