Rajasthan
ऐसा क्या हुआ…यात्री स्टेशन पर करते रहे इंतजार, समय से पहले निकल गई ट्रेन

वाराणसी से इस ट्रेन को मंगलवार शाम 6:25 बजे रवाना होना था. यात्रियों के टिकट पर भी बाकायदा ये ही समय लिखा था, लेकिन ट्रेन 4:55 बजे ही रवाना हो गई. तब इक्का-दुक्का यात्री ही आए थे. उन यात्रियों ने ट्रेन को रवाना होते देखा, तो एक बार तो विश्वास ही नहीं हुआ.