‘क्या हुआ, मैं यहां क्यों हूं?’ साउथ कोरिया प्लेन क्रैश में जिंदा बचे 2 शख्स कौन? जानिए दर्दभरी कहानी

नई दिल्ली: साउथ कोरिया (दक्षिण कोरिया) में हुए प्लेन क्रेश से पूरी दुनिया सदमे में है. रविवार को मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए भीषण जेजू एयर यात्री विमान हादसे के बाद पूरा दक्षिण कोरिया गहरे शोक में डूबा है. इस हादसे में विमान में सवार 181 यात्रियों में से 179 की मौत हो गई. एयरपोर्ट रविवार को एक यात्री विमान रनवे से फिसल गया और कंक्रीट की दीवार से टकरा गया. इससे विमान में आग लग गई. इस हादसे में विमान में सवार 181 लोगों में से दो को छोड़कर अन्य सभी की मौत हो गई. वे दोनों यात्री अस्पताल में हैं. ये दोनों बस लगातार सवाल पूछ रहे हैं, ‘क्या हुआ था, मैं यहां क्यों हूं?’. मगर किसी के पास इसका जवाब नहीं है.
जेजू एयर की फ्लाइट 7C2216 (बोइंग 737-800) बैंकाक से 175 यात्रियों और छह क्रू सदस्यों के साथ आ रही थी. यह विमान सुबह करीब 9 बजे एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी कथित तौर पर एक पक्षी के टकराने से विमान क्रैश लैंडिंग की कोशिश की. मगर बुरी तरह विफल रहा और एक दीवार से टकराकर आग के गोले में तब्दील हो गया. मुआन फायर चीफ ली जंग-ह्यून के मुताबिक, जलते विमान के पिछले हिस्से से दो फ्लाइट अटेंडेंट, एक पुरुष और एक महिला को बचाया गया. स्थानीय पब्लिक हेल्थ सेंटर के प्रमुख ने बताया कि उनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनकी हालत अब भी गंभीर है.
जी हां, होश में आने के बाद उन दोनों का एक ही सवाल है. आखिर क्या हुआ. होश में आने पर विमान क्रैश के बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने पूछा- ‘क्या हुआ?’ ‘द कोरिया टाइम्स’ के मुताबिक, बचे हुए एक फ्लाइट अटेंडेंट को जब अस्पताल ले जाया गया तो होश में आने पर उसने डॉक्टरों से पूछा, ‘क्या हुआ?’ ली नाम के 32 वर्षीय क्रू मेंबर को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वह यहां अस्पताल में क्यों है और हुआ क्या था. उसने सवाल किया, ‘मैं यहां क्यों हूं?’
कुछ भी याद नहींहालांकि, होश आने के बाद ली ने बताया कि विमान के लैंडिंग से पहले उसने अपनी सीट बेल्ट बांध ली थी, लेकिन क्रैश लैंडिंग के बाद की घटनाएं उसे याद नहीं हैं. अस्पताल के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वह सदमे में है. दूसरे बचे हुए शख्स की पहचान 25 साल के क्वोन के तौर पर हुई है. उन्हें भी हादसा याद नहीं है. डॉक्टरों को उन्होंने बताया कि उनके सिर, टखने और पेट में दर्द है. अस्पताल के एक कर्मचारी के मुताबिक, ली के सिर में चोट आई है और टखना टूट गया है. पेट में लगी चोटों के लिए उनका टेस्ट चल रहा है.
बुरी तरह घायलअधिकारी ने बताया, ‘ऐसा लगता है कि वह बुरी तरह घबराए हुए थे. हो सकता है कि उन्हें विमान और यात्रियों की सुरक्षा की चिंता सता रही हो.’ खबरों के मुताबिक ली विमान के पिछले हिस्से में यात्रियों की मदद के लिए तैनात थे. इस हादसे में उनके बाएं कंधे और सिर में फ्रैक्चर हुआ है. हालांकि, वह होश में हैं.
कैसे हुआ प्लेन क्रैश?बता दें कि साउथ कोरिया प्लेन क्रैश देश में अब तक हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है. अधिकारी के मुताबिक, ‘जेजू एयर’ का विमान सियोल से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण में मुआन शहर में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. परिवहन मंत्रालय ने कहा कि विमान 15 साल पुराना बोइंग 737-800 था, जो बैंकॉक से लौट रहा था और दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर हुई.
कितनी महिलाएं-कितने पुरुष?दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि आग लगने की घटना में 179 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 85 महिलाएं और 84 पुरुष शामिल हैं, हालांकि 10 अन्य लोगों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी. आपातकालीन कर्मचारियों ने दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और ये दोनों चालक दल के सदस्य थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि वे होश में हैं और उनकी जान को खतरा नहीं है.
Tags: Plane Crash, South korea, World news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 08:18 IST