what happened in Umaid Hospital touch your heart know incident

Last Updated:April 29, 2025, 13:36 IST
घरेलू हिंसा के चलते मां अपनी बच्ची को अस्पताल में छोड़कर चली गई .जब इस संबंध में अस्पताल प्रशासन की नजर इस पर पड़ी, तो तुरंत इसकी सूचना खांडा फलसा थाने को दी गई.X
उमेद हॉस्पिटल में नवजात को छोड़कर चली गई मां
हाइलाइट्स
पुलिस ने 19 दिन की बच्ची को पिता को सौंपा.महिला पुलिसकर्मियों ने बच्ची की देखभाल की.पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की.
जोधपुर:- शहर से एक दिल को छू लेने वाला मामला सामने आया है. जोधपुर शहर के उमेद हॉस्पिटल में एक 19 दिन की मासूम नवजात बच्ची को उसकी मां अस्पताल में ही छोड़कर लापता हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, घरेलू हिंसा के चलते मां अपनी बच्ची को अस्पताल में छोड़कर चली गई .जब इस संबंध में अस्पताल प्रशासन की नजर इस पर पड़ी, तो तुरंत इसकी सूचना खांडा फलसा थाने को दी गई.
सूचना मिलते ही महिला एसआई दाऊ मैडम, हेड कांस्टेबल सरिता और कांस्टेबल रितु मौके पर पहुंची और उन्होंने बच्ची को गोद में उठाकर न केवल उसे चुप कराया, बल्कि मानवता का परिचय देते हुए उसे मां की ममता भी दी.
मासूम चेहरे पर मुस्कान लौटाने में पुलिस ने किया कामपुलिसकर्मियों ने बच्ची के गंदे हो चुके वस्त्र बदले, उसे दूध पिलाया और पूरे दिन उसकी देख-रेख करते हुए उसकी हर जरूरत का ध्यान रखा. बच्ची के मासूम चेहरे पर मुस्कान लौटाने में इन महिला अधिकारियों की ममता और समर्पण झलकता रहा. बच्ची को सुरक्षित रखने के साथ-साथ महिला पुलिस ने उसकी पारिवारिक जानकारी जुटाने के प्रयास भी शुरू किए. लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को बच्ची के पिता का पता चल पाया. पुष्टि के बाद बच्ची को उसके पिता के हवाले कर दिया गया.
मानवता के मिसाल की पेशकश इस घटना ने साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून का पालन कराने वाली संस्था नहीं है, बल्कि जरूरत पड़ने पर एक मां, बहन और रक्षक की भूमिका भी बखूबी निभा सकती है. बच्ची अब अपने पिता के पास सुरक्षित है और पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 13:36 IST
homerajasthan
जन्म लिया तो मां ने छोड़ दिया, फिर जोधपुर के अस्पताल में जो हुआ, दिल छू जाएगा