एमए धोनी को ये क्या हो गया… IPL 2025 से ज्यादा अगले साल की बात कर रहे माही, क्या खत्म हो गई सारी उम्मीद

Last Updated:April 20, 2025, 23:34 IST
MS Dhoni on CSK defeat: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2025 में छठी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी अगले साल के टीम कॉम्बिनेशन की बात करने लगे हैं…और पढ़ें
एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या मैच से पहले.
हाइलाइट्स
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 9 विकेट से हराया.यह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स की छठी हार है.एमए धोनी की टीम सीएसके टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच जीती है.
नई दिल्ली. पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को आईपीएल 2025 में छठी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस ने सीएसके को रविवार को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. मुंबई इंडियंस की इस जीत ने चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेऑफ की उम्मीदों भी लगभग खत्म कर दिया है. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की बातों में भी यह दर्द झलका. धोनी ने हार की तमाम वजह पर चर्चा की. उन्होंने साथ ही कहा कि वे अगले साल के कॉम्बिनेशन की ओर देख रहे हैं.
एमएस धोनी ने कहा, ‘हम अपनी उम्मीद से काफी खराब खेले. हमें पता था कि दूसरी पारी में ओस आएगी. हमें इसका फायदा उठाने की कोशिश थोड़ी पहले करनी चाहिए थी. सब जानते हैं कि बुमराह दुनिया के सबसे अच्छे डेथ बॉलर्स में से एक हैं. एमआई ने अपनी डेथ बॉलिंग जल्दी शुरू कर दी. हमें भी अपनी स्लॉगिंग जल्दी शुरू करनी चाहिए थी. यह जानते हुए कि ओस आने वाली है, 175 पर्याप्त स्कोर नहीं था.’
आयुष का खेल हमारे लिए अच्छे संकेत एमएस धोनी ने 17 साल के डेब्यूटेंट आयुष म्हात्रे के बारे में कहा, ‘वो अच्छा खेला, उसने अपने शॉट्स अच्छे से चुने. उसने जिस अप्रोच से बैटिंग की, उसकी हमें जरूरत है. वह अपने शॉट्स खेलना चाहता था. हमने भी उसे ज्यादा नहीं देखा था. यह हमारे लिए अच्छा संकेत है कि टॉपऑर्डर में तेजी से खेलने वाला बैटर है.’
अगले साल के कॉम्बिनेशन पर फोकसएमएस धोनी ने अपनी टीम के इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक नहीं खेलने पर कहा, ‘हमें समझना होगा कि हम सफल हैं क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन अभी हमें देखना होगा कि हम सही फॉर्म में खेल रहे हैं या नहीं. हम अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. एक बार में एक गेम पर फोकस कर रहे हैं. लेकिन यदि हम कुछ मैच हार जाते हैं और इस साल क्वालीफाई (प्लेऑफ) नहीं कर पाते. तो फिर अगले साल के कॉम्बिनेशन की ओर देखेंगे. सबको पता है कि हर साल ज्यादा खिलाड़ी नहीं बदलते.’
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 20, 2025, 23:34 IST
homecricket
एमए धोनी को ये क्या हो गया… IPL 2025 से ज्यादा अगले साल की बात कर रहे माही