Sports

AUS vs SA Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच घमासान, कैसी है रावलपिंडी की पिच, मौसम रहेगा मेहरबान?

Agency:.com

Last Updated:February 25, 2025, 15:02 IST

Champions Trophy AUS vs SA Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भिड़ने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं, लेकिन बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है.ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर, कैसी है रावलपिंडी की पिच और वेदर रिपोर्ट

Champions Trophy AUS vs SA Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका

हाइलाइट्स

चैंपियंस ट्रॉफी में आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कररावलपिंडी स्टेडियम की पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीदकैसा होगा रावलपिंडी का मौसम और कैसी है पिच रिपोर्ट?

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी की दो सबसे मजबूत टीम आज टकराने वाली है. रावलपिंडी स्टेडियम में एक तरफ ऑस्ट्रेलिया होगी तो दूसरी ओर साउथ अफ्रीका. दोनों ही टीम ने अपना पहला मैच जीता था. ऐसे में आज जब दोपहर ढाई बजे से ये मुकाबला शुरू होगा तो रोमांच अपने चरम पर होगा. जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए मजबूत कदम बढ़ाएगी.

कैसी है पिच रिपोर्ट?दोनों टीम के पास विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है, ऐसे में मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है. वैसे भी सपाट पिच से गेंदबाजों की शामत आनी तय है. तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ मूवमेंट मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है बल्लेबाजी आसान हो जाती है. बीच के ओवर्स में स्पिनर्स प्रभावी हो सकते हैं. बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. हो सकता है मैच शुरू होने में कुछ देरी हो जाए.

हार्दिक पंड्या के उंगलियों में फंसा काला पट्टा, क्या है MCP ग्लव्स, इसे क्यों पहनते हैं?

पिछला मैच रहा था लो-स्कोरिंगटूर्नामेंट में इस मैदान पर ये दूसरा मैच होगा. इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच लो-स्कोरिंग कॉन्टेस्ट देखने को मिला था. ऑस्ट्रेलिया के कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं. इसलिए कम लोग ही उसे दावेदारों में शामिल कर रहे थे, लेकिन लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह से उसने रिकार्ड लक्ष्य हासिल किया उससे साफ हो गया है कि आईसीसी इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया को कमजोर आंकना बहुत बड़ी गलती होगी.

IND vs PAK: खुशी से उछलने लगीं पाकिस्तानी लड़कियां, विराट कोहली ने इस्लामाबाद में ‘दिवाली’ मनवा दी

ऑस्ट्रेलिया के स्टार्स गायबऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी तिकड़ी की कमी खलेगी, लेकिन कम से कम शुरुआती मैच में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन ने उनकी अनुपस्थिति की भरपाई कर दी. जोश इंग्लिस ने शतक जड़कर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे वह आत्मविश्वास से भरे होंगे, उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी और ग्लेन मैक्सवेल ने भी उपयोगी योगदान दिया.

गालीगलौज पर उतरे पाकिस्तानी खिलाड़ी, विराट को दिया जीवनदान तो नसीम पर भड़के हारिस रऊफ

सितारों से सजी साउथ अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रयान रिकलटन भी अफगानिस्तान के खिलाफ आक्रामक शतक के बाद आत्मविश्वास से भरे होंगे. दक्षिण अफ्रीका के तीसरे चौथे और पांचवें नंबर के बल्लेबाज ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाए थे जो टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम के लिए अच्छे संकेत हैं. हेनरिक क्लासेन चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे और उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना भी संदिग्ध है.

कोहली और कवर ड्राइव… जो पसंदीदा शॉट बन चुका था कमजोरी, विराट ने उसी से उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर सांघा.

दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 25, 2025, 09:56 IST

homecricket

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर, कैसी है रावलपिंडी की पिच और वेदर रिपोर्ट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj