मटन के नाम पर क्या खा रहे हैं आप? रेलवे स्टेशन मीट के डिब्बे खोले तो उड़ गए होश, पूरे शहर में हंगामा
फिल्म ‘रन’ की कौवा बिरयानी का किस्सा तो हर किसी को याद होगा. एक्टर विजय राज के इस कमेडी सीन को देखकर हर किसी के पेट में बल पड़ जाते हैं. लेकिन अगर हकीकत में किसी के साथ ऐसा वाकया हो जाए तो उसकी क्या हालत होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. लेकिन बेंगलुरु मेंकुछ ऐसी ही घटना सामने आई है. लेकिन यहां कौवा बिरयानी नहीं बल्कि मटन के नाम पर कुत्ते का मीट परोसने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
शुक्रवार शाम को बेंगलुरु रेलवे स्टेशन (केएसआर रेलवे स्टेशन) पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हिंदूवादी संगठनों ने यह आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया कि यहां पर मटन के नाम पर कुत्ते का मीट खिलाया जा रहा है. इन लोगों का आरोप था कि एक मीट विक्रेता मटन के नाम पर कुत्ते के मांस की सप्लाई कर रहा है. यह भी आरोप लगाया कि कुत्ते की मीट के डिब्बों को जयपुर से बेंगलुरु में सप्लाई की जाती है और ये मीट जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन से लाया जाता है. इतना ही नहीं कुत्ते के मीट को बेंगलुरु के होटल और रेस्टोरेंट में सप्लाई किया जाता है. हालांकि, मीट विक्रेता ने डिब्बों में मटन होने का दावा किया है. उसका कहना है कि वह पिछले 12 वर्षों से इस व्यवसाय में शामिल है.
स्टेशन पर हंगामा बढ़ने का बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया. खाद्य सुरक्षा और मानक विभाग के आयुक्त ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए. साथ ही मीट के सैम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया है.
आटा नहीं, पत्थर का चूरा खा रहे आप.. ब्रांड नाम जान हिल जाएगा दिमाग, बाजार से वापस मंगाया जा रहा स्टॉक
फूड सेफ्टी विभाग के कमिश्नर ने कहा कि जांच के दौरान यह देखा गया कि राजस्थान से ट्रेन से आए पार्सल को स्टेशन के बाहरी परिसर में ट्रक में लोड किया जा रहा था. वहां 90 पार्सल थे और इन पार्सल में जानवरों का मांस पाया गया. अब ये किसी जानवर का मीट है, इसकी जानकारी के लिए सैम्पल प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. कमिश्नर ने कहा कि यदि मीट में बकरे के स्थान पर किसी और पशु का मांस पाया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उधर, मटन के स्थान पर कुत्ते का मीट परोसे जाने पर बेंगलुरु निवासियों और मीट प्रेमियों के बीच दहशत पैदा कर दी है. इंफोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पई ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘यह चौंकाने वाली घटना है. सरकार कब कार्रवाई करेगी?’
Tags: Bangalore news, Food Recipe, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 20:47 IST