क्या होता है सर्वाइकल कैंसर? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और उपचार
दिल्ली /आकांक्षा दीक्षित: कैंसर हमारे समाज में एक ऐसी बीमारी है, जिसकी वजह से हर साल कई लोगों की मौत होती है. ऐसे में आज हम बात करेंगे सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) की, जो महिलाओं को होता है. इसकी वजह से हमारे देश में हर साल कई महिलाओं की मौत भी हो जाती है. आइए गायनेकोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट से जानें क्या होता है सर्वाइकल कैंसर और इसके लक्षण-इलाज के बारे में भी.
साउथ दिल्ली में स्थित एलांटिस हेल्थकेयर हॉस्पिटल है, जो दिल्ली के नंबर वन प्राइवेट हॉस्पिटल में से एक है. वहीं, इस अस्पताल गायनेकोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुजाता अग्रवाल ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि उन्होंने लखनऊ के KGMC से गायनेकोलॉजिस्ट में MBBS और MD की डिग्री हासिल की है. डॉक्टर सुजाता ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर हमारे देश में इतना कॉमन है कि इस कैंसर से हर 5 से 6 मिनट में हमारे देश में एक स्त्री की मौत होती है. वहीं, उन्होंने बताया कि ये कैंसर 100% सही हो जाने वाला कैंसर है.
कैसे होता है सर्वाइकल कैंसर?डॉक्टर सुजाता अग्रवाल ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर होने के अनेक कारण हैं जिसमें HPV वायरस, मल्टिपल यौन संबंध, गर्भनिरोधक गोलियां, असुरक्षित यौन संबंध, धूम्रपान करना और ज्यादा समय तक तनाव से घिरे रहना.
सर्वाइकल कैंसर के लक्षणडॉक्टर सुजाता अग्रवाल ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती दौर में कोई लक्षण दिखाई नहीं देते. लेकिन समय के साथ जैसे- जैसे यह बीमारी गंभीर होने लगती है. इसके अनेक लक्षण दिखने लगते हैं. इसमें पैर में सूजन होना, अनियमित पीरियड्स आना, यूरिन पास करने में दिक्कत होना, वजन कम होना, भूख न लगना और हड्डियों में दर्द होना जैसे लक्षण शामिल हैं.
सर्वाइकल कैंसर का उपचारडॉक्टर सुजाता ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने के लिए एक पैप टेस्ट होता है. इसके द्वारा ये पता लगाया जा सकता है कि आपको सर्वाइकल कैंसर है या होने वाला है. ये सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग अनियमित या समस्याग्रस्त कोशिकाओं को उनके शुरुआती रूप में ढूंढ सकती है. इससे पहले कि उनके कैंसर में बदलने का मौका मिले. जब इन कोशिकाओं का शीघ्र पता चल जाता है, तो सर्वाइकल कैंसर का इलाज अत्यधिक संभव होता है. इसके गंभीर होने की संभावना कम होती है.
Tags: Delhi news, Health, Local18
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 15:46 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.