‘कोलावरी डी’ गाने ने एक्टर को रातोंरात बनाया था स्टार, 10 मिनट में धुन कर दी थी तैयार, बहुत कम लोग जानते हैं मतलब

नई दिल्ली: एक्टर धनुष (Dhanush) के गाए गाने ‘कोलावरी डी’ तमिल और अंग्रेजी भाषा को मिलाकर लिखा गया था. अनिरुद्ध रविचंदर ने गाने को कंपोज किया था. 2011 के हिट गाने का लोगों पर जादू सा असर हुआ था. उत्तर भारत के लोग गाने का मतलब भी नहीं समझ रहे थे, लेकिन इसकी धुन और संगीत पर झूम रहे थे. युवा गाने का अर्थ जाने इसके भाव को दिल में महसूस कर रहे थे. अगर आपने भी यह गाना खूब सुना है, तो क्या ‘कोलावरी डी’ का मतलब जानते हैं.
गाना ‘कोलावरी डी’ 16 नवंबर 2011 को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था. गाना भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया था. यूट्यूब ने गाने की रिलीज के कुछ हफ्तों बाद इसे ‘गोल्ड मेडल अवॉर्ड’ ने नवाजा था. कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने बताया था कि डायरेक्टर प्रेम में असफलता को बयां करने वाला हल्का-फुल्का गाना चाहती थीं. दिलचस्प बात यह है कि इस चार्टबस्टर गाने की धुन को संगीतकार ने 10 मिनट में तैयार कर दिया था और धनुष ने करीब 20 मिनट में इसके बोल लिख दिए थे.
धनुष ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, ‘जब मैं यह गाना लिख रहा था, तब मैंने तमिल शब्दावली में इस्तेमाल होने वाले अंग्रेजी शब्दों को याद किया. मैंने उन्हें एक वाक्य में पिरोया और यह गाना तैयार हो गया. एक्टर ने तमिल लड़के के अंदाज में गाना गाया है, जिसकी अंग्रेजी की समझ सीमित है.’ गाने को ‘सूप सॉन्ग’ भी कहा गया, क्योंकि सूप तमिल में एक आम बोलचाल का शब्द है, जो उस शख्स के लिए इस्तेमाल होता है, जो प्यार में असफल होने के बाद अवसाद से गुजर रहा होता है.
गाने की सबसे पहली पंक्ति ‘वाय दिस कोलावरी डी’ (Why This Kolaveri Di) का अर्थ कुछ है- ऐ लड़की, तुम्हारे मन में मुझे लेकर इतना ज्यादा गुस्सा क्यों है? इस गाने को पुराने वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल करके दक्षिण भारतीय लोक गीत के अंदाज में बनाया गया है. धनुष ने गाना ऐसे गाया है, मानो वह नशे में हों. वे गाने में बार-बार पूछ रहे हैं कि लड़की (श्रुति हासन का किरदार) ने उन्हें धोखा क्यों दिया?delhi
.
Tags: Dhanush, Dhanush Movie
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 23:35 IST