डर क्या होता है? 23 दिनों बाद पर्दे पर चलेगा पता… हॉरर फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ से वापसी करने वाले हैं अरबाज खान

Last Updated:October 22, 2025, 14:56 IST
Kaal Trighori Motion Poster Out: ‘काल त्रिघोरी’ का आधिकारिक मोशन पोस्टर मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है. फिल्म में अरबाज खान, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, महेश मांजरेकर और आदित्य श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे नितिन वैद्य ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि शिरीष वैद्य, नितिन घटालिया और मानसुख तलसानिया ने प्रोड्यूस किया है.
रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘काल त्रिघोरी’ का मोशन पोस्टर.
नई दिल्ली. अरबाज खान, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, महेश मांजरेकर और आदित्य श्रीवास्तव स्टारर फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके साथ ही फिल्म मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है, जो देखने में काफी डरावना लग रहा है. थ्रिलर, सस्पेंस और इमोशन के गहरे तत्वों के साथ यह फिल्म एक जॉनर-डिफाइनिंग हॉरर एपिक बताई जा रही है.
मोशन पोस्टर अपनी टैगलाइन “Some myths are real” (“कुछ मिथक सच होते हैं”) के साथ इसकी रहस्यमयी कहानी की झलक पेश करता है. पोस्टर में “Unfolding the legend of the century” (“एक सदी की दंतकथा का अनावरण”) जैसी पंक्ति दिखाई देती है, जो यह संकेत देती है कि कहानी प्राचीन मान्यताओं और ब्रह्मांडीय घटनाओं में गहराई से जड़ी हुई है.
एक दुर्लभ खगोलीय घटना की पृष्ठभूमि पर आधारित, ‘काल त्रिघोरी’ भारतीय अंधविश्वासों और लोककथाओं पर आधारित अपनी तरह की पहली फिल्म मानी जा रही है. फिल्म में राजेश शर्मा, मुग्धा गोडसे और अन्य कलाकारों की मजबूत टीम भी नजर आएगी.
अपने डरावने माहौल और भावनात्मक रूप से गहराई लिए हुए नैरेटिव के साथ, ‘काल त्रिघोरी’ एक अनोखा सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है, जो मिथक, रहस्य और भय का संगम पेश करेगी. बता दें, पर्दे पर आखिरी बार अरबाद खान साल 2023 में आई फिल्म ‘फैरी’ में नजर आए थे. अब देखना ये होगा कि अरबाज की वापसी बॉलीवुड में कैसी होती है.
 Pratik Shekhar
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co…और पढ़ें
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 22, 2025, 14:56 IST
homeentertainment
हॉरर फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ से वापसी करने वाले हैं अरबाज, जानिए कब होगी रिलीज
 


