Rajasthan
What is Israel’s ‘Iron Dome’ system | Explainer : क्या है इजरायल का ‘आयरन डोम’ सिस्टम, जो दुश्मन के हमलों से रखता है महफूज

जयपुरPublished: Oct 08, 2023 11:06:36 pm
जब कोई रॉकेट इजरायल की तरफ आता है तो डिटेक्शन और ट्रैकिंग राडार इसका पता लगाकर हथियार नियंत्रण प्रणाली को भेजता है, फिर लॉन्चर तत्काल हवा में इस खतरे को नष्ट कर देता है।
हमास के रॉकेटों को नष्ट करता आयरन डोम
जयपुर. आतंकी समूह हमास के ताबड़तोड़ हमले के बाद इजरायल का आयरन डोम फिर चर्चा में है। इसे मजबूत और अभेद्य सुरक्षा कवच माना जाता है। यहां जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी। क्या है आयरन डोम
यह एक एयर डिफेंस सिस्टम है, जो टारगेट को भांपकर सेकंडों में इसे ध्वस्त कर देता है। इसे आयरन डोम एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम कहते हैं। इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया गया है। यह दिन-रात और हर मौसम में सक्रिय रहता है।