Sports

मेनिन्जाइटिस बीमारी क्या है? जिसके कारण कोमा में पहुंचे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन | What is meningitis the disease former cricketer Damien Martyn is battling qdps

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन मेनिन्जाइटिस से जूझ रहे हैं. इसके कारण वो कोमा में चले गए हैं. डेमियन मार्टिन ऑस्ट्रेलिया के एक बहुत ही शानदार बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने 1992 से 2006 तक क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई. वो अपनी बेमिसाल बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, खासकर उनके ‘कवर ड्राइव’ शॉट देखने लायक होते थे. मार्टिन उस दौर के खिलाड़ी थे जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी दुनिया में सबसे ताकतवर मानी जाती थी. उन्होंने अपनी टीम को 1999 और 2003 में वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी. 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में तो उन्होंने अपनी टूटी हुई उंगली के साथ बल्लेबाजी करके भारत के खिलाफ शानदार रन बनाए थे, जो आज भी क्रिकेट प्रेमियों को याद है.

अभी कहां हैं मार्टिनडेमियन मार्टिन अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्हें ‘मेनिन्जाइटिस’ हो गया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक वे अस्पताल में कोमा में हैं. उन्हें क्वींसलैंड के अस्पताल में भर्ती किया गया है और इंड्यूस्ड कोमा में रखा गया है.

मेनिन्जाइटिस क्या है, लक्षण, कारण और इलाजमेनिन्जाइटिस दिमाग और रीढ़ की हड्डी को घेरने वाली तीन झिल्लियों (मेनिन्जेस) में सूजन है. यह संक्रमण से होती है. मेयो क्लिनिक के अनुसार, इसके पीछे बैक्टीरिया या वायरस सबसे आम कारण हैं. सूजन से दिमाग पर दबाव पड़ता है, जो गंभीर हो सकता है. NHS की रिपोर्ट के मुताबिक ये बीमारी किसी को भी हो सकती है, लेकिन बच्चे, युवा और बुजुर्ग ज्यादा जोखिम में होते हैं.

लक्षण क्या हैं: तेज बुखार से गर्दन अकड़ना तकतेज बुखार और ठंड लगनाबहुत तेज सिरदर्दगर्दन अकड़ना (न आगे झुक पाना)उल्टी या जी मिचलानारोशनी से परेशानी (फोटोफोबिया)सुस्ती या बेहोशीत्वचा पर लाल-बैंगनी चकत्ते (सेप्सिस का संकेत)बच्चों में रोना, भूख न लगना, सुस्ती. अगर चकत्ते दबाने पर फीके न पड़ें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

कारण क्या हैं: बैक्टीरिया, वायरस या फंगसबैक्टीरियल: सबसे खतरनाक. निसेरिया मेनिन्जिटाइडिस, स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया मुख्य. छींक या खांसी से फैलता है.वायरल: आम, एंटरोवायरस से. खुद ठीक हो जाती है.फंगल: कम, लेकिन कमजोर इम्यून में.WHO कहता है कि बैक्टीरियल सबसे घातक है.

इलाज कैसे होता है: तुरंत अस्पताल, एंटीबायोटिक्स जरूरीबैक्टीरियल मेनिन्जाइटिस में तुरंत एंटीबायोटिक्स जरूरी है. अगर समय से इलाज न मिले तो मौत हो सकती है. इनके पुराने साथी एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि मार्टिन अच्छा इलाज ले रहे हैं और परिवार को हर तरह का सपोर्ट मिल रहा है.

मार्टिन की उपलब्धियां: टेस्ट-ODI रिकॉर्ड्सटेस्ट: 67 मैच, 4,406 रन, 13 सेंचुरी, औसत 46.37ODI: 208 मैच, 5,346 रन, 5 सेंचुरी, औसत 40.802 वर्ल्ड कप (1999, 2003), चैंपियंस ट्रॉफी 2006

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj