Paris AI Summit News: क्या है पेरिस AI समिट, जहां गए PM मोदी, भारत के लिए क्यों अहम, क्या है मकसद?

Last Updated:February 11, 2025, 09:41 IST
Paris AI Summit: फ्रांस की राजधानी पेरिस में एआई महाकुंभ लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस AI समिट में भाग ले रहे हैं. वह मैक्रों के साथ को-चेयर करेंगे. यहां 90 देशों के प्रतिनिधि AI के ट्रेंड्स, प्रगति औ…और पढ़ें
एआई समिट के लिए पीएम मोदी अभी फ्रांस में हैं.
हाइलाइट्स
पेरिस AI समिट में पीएम मोदी शामिल हुए.90 देशों के प्रतिनिधि AI पर चर्चा करेंगे.भारत AI में चौथे नंबर पर है,
नई दिल्ली: प्रयागराज में अभी महाकुंभ चल रहा है. उधर फ्रांस में भी एक महाकुंभ लगा है. जी हां, पेरिस में AI का महाकुंभ लगा है. इसके लिए खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में हैं. प्रधानमंत्री मोदी जब पेरिस AI ऐक्शन समिट में हिस्सा लेने पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ. पीएम मोदी यहां फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ एआई समिट को को-चेयर करेंगे. कुछ लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर ये पेरिस एआई समिट क्या है? भारत के लिए यह समिट क्यों अहम है? इसका मकसद क्या है? तो चलिए आज इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं.
सवाल: पेरिस AI समिट क्या है? -यह एक वैश्विक AI समिट का हिस्सा है.-इसमें दुनिया के 90 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे.-ग्लोबल AI की गाइडलाइन्स तैयार होगी.-AI के नए ट्रेंड्स, प्रगति, चुनौतियों पर चर्चा होगी.-उद्योगों में AI के इस्तेमाल पर बात होगी.-AI के बेहतर इस्तेमाल के तरीके खोजे जाएंगे.
सवाल: AI समिट भारत के लिए अहम क्यों? -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सह-अध्यक्ष हैं-AI में भारत ग्लोबल लीडर है.-AI में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है.-भारत का मकसद AI से मानवता की भलाई है.-माइक्रोसॉफ़्ट, मेटा, एक्स जैसी टेक कंपनियां भारत के साथ.-AI के दुरुपयोग पर रोकथाम भारत की प्राथमकिता है.-भारत में बड़ी कंपनियों में 70% इस्तेमाल.
सवाल: AI के दिग्गज ‘की प्लेयर’ कौन है?-अमेरिका ने AI की खोज की.-‘ChatGPT’ के साथ धमाका किया-चीन सबसे सस्ता AI लेकर आया-चीन ‘DeepSeek’ AI लेकर आया-AI के क्षेत्र में ब्रिटेन तीसरे नंबर पर है
सवाल: भारत का एआई फील्ड में क्या रोल-AI के क्षेत्र में भारत चौथा सबसे बड़ा प्लेयर.-भारत अपना GPT विकसित कर रहा है.-भारत में AI पर बड़े इनोवेशन जारी.-नई संभावनाओं के लिए भारत पर टकटकी.-भारत में व्यापक इस्तेमाल की संभावना.
सवाल : पेरिस AI समिट के मुद्दे क्या हैं? 1. मानवता के लिए AI का इस्तेमाल.2. AI के इस्तेमाल में वैश्विक साझेदारी.3. उद्योगों में AI का इस्तेमाल.4. एथिकल यूज़ के लिए ग्लोबल फ़्रेमवर्क.5. तकनीक से रचनात्मक विकास.
पेरिस में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागतपीएम मोदी फ्रांस की दो दिन की यात्रा पर पेरिस पहुंचे हैं. पीएम का पेरिस एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया.पीएम मोदी के सम्मान में पेरिस एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पेरिस में होटेल के बाहर पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिले. पीएम AI शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद वह सीधे अमेरिका के लिए रवाना होंगे.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 09:39 IST
homeknowledge
क्या है पेरिस AI समिट, जहां गए PM मोदी, भारत के लिए क्यों अहम, क्या है मकसद?