राजस्थान का मौसम: राजस्थान में कमजोर पड़ी सर्द हवाएं, पारा चढ़ा; वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बीच AQI ने बढ़ाई टेंशन

राजस्थान वेदर अपडेट: उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर राजस्थान के मौसम पर साफ़ तौर पर देखने को मिला. इस सिस्टम के प्रभाव से उत्तर दिशा से आने वाली सर्द हवाएं कमजोर पड़ गई, जिससे कड़ाके की ठंड में कुछ हद तक कमी दर्ज की गई. राज्य के बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए रहे, जिसके कारण धूप की तीव्रता कम रही और मौसम थोड़ा सुहावना बना रहा.
वहीं, जैसलमेर, सीकर, जयपुर, अलवर, अजमेर, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और पाली सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. तापमान बढ़ने से सुबह और रात की सर्दी से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं की रफ्तार कमजोर होने के चलते तापमान में यह बदलाव देखा गया. आने वाले दिनों में मौसम में हल्का उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना जताई गई है.
राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम रहा शुष्क
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहा. बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह और रात के समय हल्की ठंड बनी रही, वहीं दोपहर में धूप तेज रही. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता का स्तर औसतन 27 से 69 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 28.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 28.2 डिग्री, अलवर में 26.8 डिग्री, जयपुर में 27.5 डिग्री, पिलानी में 29.4 डिग्री, सीकर में 28.0 डिग्री, कोटा में 26.9 डिग्री, बाड़मेर में 31.4 डिग्री, जैसलमेर में 29.9 डिग्री, जोधपुर में 30.2 डिग्री, बीकानेर में 30.0 डिग्री, चूरू में 28.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 24.7 डिग्री, माउंट आबू में 23.1 डिग्री, नागौर में 29.1 डिग्री, डूंगरपुर में 26.8 डिग्री, जालौर में 29.7 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 29.9 डिग्री, सिरोही में 23.0 डिग्री, करौली में 27.1 डिग्री, दौसा में 28.4 डिग्री और झुंझुनूं में 28.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 10.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.8 डिग्री, अलवर में 7.8 जयपुर में 11.9 डिग्री, पिलानी में 8.6 डिग्री, सीकर में 7.5 डिग्री, कोटा में 10.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.1 डिग्री, बाड़मेर में 12.4 डिग्री, जैसलमेर में 11.8 डिग्री, जोधपुर में 10.3 डिग्री, माउंट आबू में 6.8 डिग्री, बीकानेर में 13.2 डिग्री, चूरू में 8.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 9.9 डिग्री, नागौर में 6.8 डिग्री, जालौर में 7.4 डिग्री, सिरोही में 7.5 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 6.5 डिग्री, करौली में 7.0 डिग्री, दौसा में 6.6 डिग्री और झुंझुनूं में 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
भिवाड़ी में हवा की स्थिति बेहद खतरनाक
राजस्थान की वायु गुणवत्ता में लगातार बढ़ोतरी दर्ज कीजा रही है. राज्य का औसत AQI 199 रहा, जो अस्वस्थ श्रेणी में आता है. जिलों में सबसे खराब स्थिति भिवाड़ी की रही, जहां AQI 460 दर्ज हुआ. इसके अलावा चूरू में 320 और श्रीगंगानगर में 340 AQI मापा गया, जो बेहद खतरनाक स्तर है. अन्य शहरों में अलवर का AQI 267, भीलवाड़ा का 233 और चित्तौड़गढ़ का 265 रहा. राहत की बात यह है कि पुष्कर में सबसे कम AQI 139 दर्ज हुआ, जो तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति दर्शाता है.
18 से 20 दिसंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
राज्य के अधिकांश हिस्सों में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बने रहने की प्रबल संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण अगले 1 से 2 दिनों के दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है. इसके असर से न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. आने वाले दिनों में राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की उम्मीद है, जिससे शीतलहर से लोगों को राहत जारी रहेगी. वहीं, उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में 18 से 20 दिसंबर के बीच एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई गई है, जिसका प्रभाव आगे के मौसम में बदलाव ला सकता है.



