World

क्या है स्टार्म शैडो मिसाइल, जिससे रूस के छक्के छुड़ा देगा यूक्रेन, बदल जाएगी युद्ध की तस्वीर

हाइलाइट्स

स्टार्म शैडो मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत है रेंजइसका इस्तेमाल करने से यूक्रेन की ताकत बढ़ जाएगीये मिसाइल 250 किमी तक का लक्ष्य भेद सकती है

Storm Shadow Missiles: रूस और यूक्रेन के बीच करीब ढाई साल से जंग जारी है. लेकिन इसकी भयावहता कम होती नहीं दिख रही है. तीन दिन पहले ही यूक्रेन ने रूस को अपना दम दिखाया था. यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को के इर्द-गिर्द रातभर ड्रोन से बमबारी की, जिससे पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया था. हालांकि रूस ने भी दावा किया था कि उसने भी जोरदार जवाबी कार्रवाई की और यूक्रेन के 144 ड्रोन को मार गिराया था. लेकिन अब जल्द ही जंग की तस्वीर बदलने वाली है.

इस बात के पुख्ता संकेत मिल रहे हैं कि यूक्रेन जल्द ही रूस के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने वाला है. क्योंकि अमेरिका और ब्रिटेन यूक्रेन पर लगा अपना प्रतिबंध हटाने के लिए तैयार हैं. यह मिसाइल रूसी सेना के हौसलों को पस्त करने का काम करेगी. अब तक यूक्रेन को अलग-अलग देशों से कई तरह के खतरनाक हथियार, टैंक को ध्वस्त करने वाली मिसाइल, एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम और तोपें मिल चुकी हैं. अब यह मिसाइल यूक्रेन की ताकत बढ़ाने का काम करेगी.

हट सकता है प्रतिबंधमालूम हो कि अमेरिका और ब्रिटेन ने उस पर लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ था. जिसे वह कुछ दिनों में हटा सकता है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के पास पहले से ही लंबी दूरी की मिसाइलों का भंडार है. लेकिन वह इन्हें अपनी सीमाओं के भीतर लक्ष्य पर दागने के लिए मजबूर था. कीव लंबे समय से इस प्रतिबंध को हटाने की गुहार लगा रहा था. ताकि वह रूस के अंदरूनी हिस्सों में स्थित लक्ष्यों को भी निशाना बना सके. आइए समझते हैं कि ये कौन सी मिसाइल है और इससे रूस-यूक्रेन जंग पर क्या असर पड़ सकता है? 

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान से तालिबान से जान बचाकर भारत भागे सिख, क्यों हो रहे कनाडा में सेटल

क्या है स्टार्म शैडो मिसाइलस्टार्म शैडो एक एंग्लो-फ्रेंच क्रूज मिसाइल है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है रेंज, जो 250 किमी तक लक्ष्य भेदने में सक्षम है. 5.10 मीटर लंबी इस मिसाइल का वजन 1300 किलो है. खास बात है कि यह किसी भी तरह के मौसम में दिन और रात में हमला करने में सक्षम है. फ्रांस में इसे स्कैल्प कहा जाता है. ब्रिटेन और फ्रांस ने पहले ही ये मिसाइल यूक्रेन को दे दी थीं, लेकिन इसके साथ शर्त यह थी कि वो इन्हें केवल अपनी सीमा के भीतर के लक्ष्यों पर ही दाग सकता है. स्टार्म शैडो मिसाइल को फाइटर प्लेन से लॉन्च किया जाता है. छोड़े जाने के बाद ये आवाज की स्पीड से उड़ान भरती है. स्टार्म शैडो मिसाइल को बंकरों और गोला-बारूद भंडारों को निशाना बनाने के लिए एक आदर्श हथियार माना जाता है. ऐसी ही मिसाइलों का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ रूस कर रहा है. 

ये भी पढ़ें- क्या सच में चंदन के पेड़ पर सांप रहते हैं? जानिए क्या है इस दावे की हकीकत

एक मिसाइल की कितनी कीमतएक स्टार्म शैडो मिसाइल की कीमत लगभग एक मिलियन डॉलर (भारतीय रुपये में करीब 6.5 करोड़) है. यह दुश्मन के एयरबेस, रडार इंस्टालेशन और कम्युनिकेशन को बुरी तरह से तबाह कर सकती है. फ्रांस ने इसे ऐसी मिसाइल के तौर पर तैयार किया था जो बहुत गुपचुप तरीके से दुश्मन पर वार करती है. रूस भी यूक्रेन के खिलाफ ऐसी ही मिसाइल का प्रयोग करता रहा है. यूक्रेन ने इसी मिसाइल से सेवस्तोपाल में ब्लैक सी में रूस की नेवल हेडक्वार्टर पर हमला किया था. तब रूसी नेवी खुद को क्रीमिया में असुरक्षित महसूस करने लगी थी. स्टार्म शैडो मिसाइल यूक्रेन के लिए एक अत्यधिक असरदार हथियार रही है. उसने इससे अपने कब्जे वाले इलाकों में टारगेट पर सटीक हमले किए हैं. 

ये भी पढ़ें- कौन थे वो नेता जो चला रहे थे भारत विरोधी अभियान, इंदिरा राज में चली गई राज्यसभा सदस्यता

अब ऐसा क्यों चाहता है यूक्रेनयूक्रेन के शहर और अग्रिम चौकियां रूस के उस दायरे में आते हैं, जहां वो रोज बमबारी करता है. यूक्रेन के सैन्य ठिकानों, रिहाइशी भवनों और अस्पतालों पर तबाही मचाने वाली कई मिसाइलें और ग्लाइड बम रूसी विमानों द्वारा रूस के भीतर से ही लॉन्च किए जाते हैं. कीव की शिकायत है कि जिन ठिकानों से ये हमले शुरू किए गए हैं, उन पर हमला करने की अनुमति न देना उसे इस युद्ध में हाथ अपनी पीठ के पीछे बांध कर लड़ने के समान है. 

क्या है कीव का तर्कयूक्रेन के पास अपना खुद का, प्रभावी लंबी दूरी का ड्रोन कार्यक्रम है. कई बार, इन ड्रोन हमलों ने रूसियों को चौंकाया है, जब ये रूस के अंदर सैकड़ों किमी तक पहुंच गए. लेकिन ड्रोन केवल एक छोटा पेलोड ले जा सकते हैं और ज्यादातर का पता लगा कर उन्हें रोक लिया जाता है. कीव का मानना है रूसी हवाई हमलों को रोकने के लिए उसे लंबी दूरी की मिसाइलों की जरूरत है. उसकी योजना में स्टॉर्म शैडो मिसाइल एकदम फिट बैठती है.

Tags: Russia ukraine war, Supersonic Cruise Missile, Ukraine News, Ukraine war, Vladimir Putin, Volodymyr Zelensky

FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 13:05 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj