Entertainment
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय में कितने साल का है अंतर? 6 फिल्मों में साथ कर चुके हैं काम, 1 ने तो रचा था इतिहास
05
वहीं, ऐश्वर्या का जन्म 1 नवंबर 1973 में हुआ था और वो अभी 50 साल की हो चुकी हैं, यानी दोनों की उम्र में 2 साल का अंतर है. बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या ने साथ में अब 6 फिल्मों में काम किया है, जिसमें ढाई अक्षर प्रेम के (2000), कुछ ना कहो (2003), उमराव जान (2006), गुरु (2007), सरकार राज (2008), रावण (2010) और धूम 2 (2006) जैसी फिल्में शामिल हैं.