क्या होता है डिनर करने का सबसे सही समय? रहना है फिट, तो जानें क्या खाएं और किसे कहना है No
Know Perfect Time and Food for Dinner: सुबह उठते ही ऑफिस भागने की तैयारी, या बच्चों का टिफिन, वर्क फ्रॉम होम के लंबे घंटे… हमारी जिंदगी भागदौड़ से भरी है. इस तेज और बिजी लाइफस्टाइल का सबसे बड़ा नुकसान या असर हमारी सेहत और हमारी शरीर को उठाना पड़ता है. अक्सर इस सारी तेजी और व्यस्तता के बीच हम सबसे ज्यादा इग्नोर अपने शरीर को ही करते हैं. सेहत और स्वस्थ्य रहने के लिए हमारी डाइट सबसे ज्यादा अहम होती है. अक्सर हम खाना तो खाते हैं लेकिन सही समय और हेल्दी डाइट को नजरअंदाज कर आगे बढ़ रहे हैं. स्वस्थ शरीर के लिए न्यूट्रिशन से भरपूर भोजन और बैलेंस डाइट बहुत जरूरी है. लेकिन इन सारी बातों का ध्यान रखने के बाद भी जो आपकी सेहत को सबसे ज्यादा प्रभावित कर सकता है, वो है आपका डिनर.
डिनर का गलत समय बर्बाद करता है नींदसोशल मीडिया आजकल डिनर के समय के लोग आपको कई चीजें सुनने को मिलती हैं. जहां कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिनर 6 बजे तक कर लेना चाहिए, जबकि कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि भोजन के समय से नहीं बल्कि उसकी क्वालिटी से असर पड़ता है. आईएएनएस की रिपोर्ट अनुसार एक्सपर्ट और कुछ शोध बताते हैं कि फिट बने रहने के लिए डिनर पर ध्यान दिया जाना चाहिए. साथ ही कुछ ऐसे आइटम्स हैं जिन्हें न कह देना बेहतर होता है. ऑफिस में अक्सर देर तक काम करने या किसी अन्य वजह से घर लौटने में लोगों को देर हो जाती है. या फिर टीवी देखने और मोबाइल में बिजी रहने के चलते हम रात का खाना सही समय पर तसल्ली से नहीं खा पाते हैं. पूरे दिन की थकान के बाद डिनर सही समय पर करना बेहद जरूरी है. इसमें लापरवाही करने से भोजन पचने में भी दिक्कत होती है और रात की नींद भी डिस्टर्ब होती है.
रात के समय भारी भोजन या जंक फूड नहीं खाना चाहिए.
सोने से घंटे पहले होना चाहिए डिनरहेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार सुबह का नाश्ता भारी और रात का खाना यानी डिनर काफी हल्का होना चाहिए. इससे मेटाबॉलिज्म और पाचन क्रिया सही रहती है. हैवी खाना पाचन संबंधी परेशानियां खड़ी करता है. रात के भोजन में बहुत देर नहीं करनी चाहिए. डिनर और सोने में कम से कम तीन घंटे का अंतर जरूर होना चाहिए. रात के खाने में रोटी, दाल, मिक्स वेजिटेबल, सलाद और पत्तेदार हरी सब्जी को शामिल करना चाहिए. पत्तेदार हरी सब्जी में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. इसके सेवन से सेहत और डाइजेस्टिव सिस्टम दोनों अच्छे रहते हैं. डिनर में दाल से बनी खिचड़ी, दाल का सूप, वेजिटेबल सलाद, ओट्स और दलिया अच्छा होता है. ये सुपाच्य होते हैं यानि आसानी से पच जाने वाले. तो कुल मिलाकर कहना यही है कि खाना ऐसा जो पच जाए.
एक बहुत जरूरी बात! अक्सर हम देर तक काम करते समय चाय या कॉफी का सेवन करते हैं, लेकिन डिनर के बाद इसे पीने से नींद आने में परेशानी होती है. चाय और कॉफी में कैफीन होता है, जो आपकी नींद को दूर भगाता है. ऐसे में इसे पीने से बचना चाहिए. डिनर करने के कुछ अंतराल पर गुनगुना दूध पीना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, इससे हड्डियां मजबूत होती हैं और नींद भी बढ़िया आती है.
Tags: Eat healthy, Health benefit
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 22:59 IST