क्या है Galaxy S24 Series में दिया गया सर्किल टू सर्च फीचर? कैसे ये आपका काम कर देगा आसान – what is circle to search given with new samsung galaxy s24 series
नई दिल्ली. Samsung ने बीते दिनों नई Galaxy S24 series को लॉन्च किया है. नए फोन्स में कुछ नए हार्डवेयर और कई Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं. फोन्स की नए फीचर्स में Circle to Search भी शामिल है. ये एंड्रॉयड का एक नया तरीका है, जिससे लगभग किसी भी सब्जेक्ट पर तेजी से जानकारियां पाई जा सकती हैं.
गौर करने वाली बात ये है कि सर्किल टू सर्च सैमसंग फोन्स के लिए ही एक्सक्लूसिव फीचर नहीं है. बल्कि ये एक एंड्रॉयड की कैपेबिलिटी है. ऐसे में हम यहां समझते हैं कि ये फीचर क्या है और कैसे काम करेगा.
क्या है सर्किल टू सर्च?सर्किल टू सर्च दरअसल गूगल का एक एक्सटेंसन है. ये फीचर ऑन-द-स्पॉट सर्च को बेहद आसान बनाता है. इस फीचर के जरिए स्क्रीन पर किसी भी कंटेंट के बारे में जानकारी इकट्ठी की जा सकती है वो भी मौजूदा ऐप से निकले बगैर.
ये भी पढ़ें: क्या Google कर रहा था यूजर्स से धोखा? कोर्ट में आया मामला, तो चुपके से कर दिया बड़ा बदलाव
इस फीचर को इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. इस फीचर को ट्रिगर करने के लिए केवल होम बटन को नीचे दबाना होगा और इसके बाद उंगलियों से या स्टाइलस से स्क्रीन पर दिख रहे किसी ऑब्जेक्ट पर सर्किल करना होगा. ये टेक्स्ट, एक आइकन, एक इमेज या इमेज का कोई स्पेसिफिक हिस्सा भी हो सकता है.
ऐसा करने पर एक छोटा सा सेलेक्शन स्क्रीन के बॉटम से ऊपर की तरफ आ जाएगा और आपको सर्किल में हाइलाइट किए गए हिस्से के बारे में तेजी से जानकारी दे देगा. इस फीचर का इस्तेमाल आप किसी शब्द का अर्थ जानने के लिए कर सकते हैं, किसी कपड़े या जूते के बारे में जानने के लिए कर सकते हैं या किसी ऑब्जेक्ट को पहचानने के लिए भी कर सकते हैं.
इतना ही नहीं आप स्क्रीन के नीचे आने वाले रिजल्ट्स से सीधे किसी नए टॉपिक पर सर्च भी शुरू कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आप पैनकेक की फोटो पर एक खास सिरप या स्प्रेड देखते हैं, तो आप यह समझने के लिए उस पर सर्किल लगा सकते हैं कि यह क्या है, और फिर Google से सकते हैं कि आप इस स्प्रेड का उपयोग किन अन्य खाद्य पदार्थों के साथ कर सकते हैं.
किन डिवाइसेज में आएगा सर्किल टू सर्च फीचर?गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया है कि 31 जनवरी से चुनिंदा प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स Pixel 8, Pixel 8 Pro और नई Samsung Galaxy S24 series के लिए उपलब्ध हो जाएगा. हालांकि, इसके एंट्री-लेवल या मिड-रेंज फोन्स में मिलने की उम्मीद कम है. गूगल ने ये भी साफ किया है कि ये फीचर एंड्रॉयड एक्सक्लूसिव होगा. यानी साफ है कि गूगल ऐप इंस्टॉल होने के बाद भी ये फीचर iPhones में नहीं मिलेगा.
Tags: Tech Knowledge, Tech news, Google
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 10:30 IST