फोन की लत से क्या है नि:संतानता का कनेक्शन? विशेषज्ञों से जानें शुक्राणुओं में कमी का असली कारण…

“शुक्राणुओं की कमी से जुड़ी समस्या से पर्दा उठाएं, सही खानपान और जीवनशैली के असर को जानिए”
धनबाद. धनबाद के सिटी सेंटर स्थित मशहूर सात्विक आईवीएफ विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा प्रियदर्शनी, जो पिछले 10 वर्षों से दंपतियों का माता-पिता बनने का सपना साकार करने में मदद कर रही हैं. उन्होंने पुरुषों में शुक्राणु की कमी से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि माता-पिता न बन पाने के प्रमुख कारणों में से एक है पुरुषों के वीर्य में शुक्राणुओं की कमी!
उन्होंने कहा कि कई जीवनशैली और पर्यावरणीय कारणों से यह समस्या उत्पन्न होती है. अधिक तनाव लेना, नींद पूरी न करना, शराब, तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट का सेवन करने वाले पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या कम हो जाती है. इसके अलावा, मोबाइल रेडिएशन के संपर्क में अधिक समय बिताने से भी शुक्राणुओं की गुणवत्ता और संख्या प्रभावित होती है.
शराब की आदत छोड़ेंडॉक्टर ने बताया कि यदि पुरुष अपने शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें इन बुरी आदतों को छोड़ना होगा. शराब और तंबाकू जैसे पदार्थों का सेवन पूरी तरह बंद करना और अपनी जीवनशैली में सुधार लाना बेहद जरूरी है. उन्होंने यह भी बताया कि संतुलित आहार और नियमित व्यायाम शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण योगदान है.
पौष्टिक भोजन बहुत जरूरीडॉक्टर नेहा के अनुसार, पौष्टिक भोजन जैसे हरी सब्जियां, ताजे फल, और प्रोटीनयुक्त आहार का सेवन शुक्राणु उत्पादन में सहायक होता है. इसके साथ ही, रोजाना व्यायाम और तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने से शुक्राणुओं की गुणवत्ता में सुधार होता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि शुक्राणु आपके जीवन में अत्यधिक महत्व रखते हैं, क्योंकि इनके बिना आप माता-पिता बनने का सुख नहीं पा सकते.
समय रहते लें डाक्टर की सलाहडॉक्टर नेहा ने अंत में यह संदेश दिया कि यदि कोई दंपति संतान प्राप्ति में असमर्थ है तो वे समय पर विशेषज्ञ की सलाह लें और अपनी आदतों और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाएं. सात्विक आईवीएफ सेंटर में उनकी टीम हमेशा ऐसे दंपतियों की मदद के लिए तत्पर है, जो प्राकृतिक रूप से माता-पिता नहीं बन पा रहे. आपकी जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव आपके जीवन को बड़ी खुशियां दे सकते हैं.
Tags: Dhanbad news, Health tips, Jharkhand news, Lifestyle, Local18, Sperm Quality
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 22:20 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.