हार्दिक पंड्या के बगैर खेलने उतरी टीम… क्या है भारतीय ऑलराउंडर के आगे का प्लान, बीसीए ने क्या साफ
नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का आगाज शनिवार को हो गया.पहले दिन 18 मुकाबले खेले गए. बड़ौदा की टीम जब त्रिपुरा के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरी तब, प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पंड्या का नाम न देखकर लोग हैरान रह गए. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि पंड्या को क्यों प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. हालांकि बाद में बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट इंप्रूवमेंट कमेटी के सदस्य किरण मोरे ने पंड्या के ना खेलने की वजह बताई. 31 साल के हार्दिक पंड्या ने करीब 14 महीने से कोई वनडे मैच नहीं खेला है.उनका आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप था जो उन्होंने 19 अक्टूबर 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेला था. उस मैच में उनका टखना चोटिल हो गय था जिसके बाद वह बाकी के बचे मुकाबलों से बाहर हो गए थे. विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन वनडे फॉर्मेट में हो रहा है.
बड़ौदा क्रिकेट एसोएिसएशन के क्रिकेट इंप्रूवमेंट कमेटी (CIC) के सदस्य किरण मोरे ने कहा, ‘ वह नॉकआउट स्टेज से खेलेंगे. उन्होंने हमें सूचित किया है.’ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नेशनल चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पहले ही खिलाड़ियों को साफ कर दिया है कि उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा जब वो इसके लिए उपलब्ध हों. यानी जो खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर हैं और पूरी तरह फिट हैं तो फिर उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है. हार्दिक पंड्या ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए 8 साल बाद खेलने उतरे थे. उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी.पंड्या ने 7 मैचों में 246 रन बनाने के साथ साथ 6 विकेट भी लिए थे.
थैंक्यू दोस्त… 48 घंटे पहले किया रिटायरमेंट का ऐलान, क्या आर अश्विन मेलबर्न में कोहली के साथ बैटिंग करने जाएंगे
Vijay Hazare Trophy: 38 टीमें… 135 मैच, कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ होंगे सूर्यकुमार यादव, अब आएगा असली मजा
भारत के पास पंडया और नीतीश के रूप में दो ऑलराउंडर31 वर्षीय हार्दिक पंड्या का रोल आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में अहम रहने वाला है. भारत के पास पंडया के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में एक और ऑलराउंडर मिला है जो इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहा है.नीतीश आंध्र प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह इस समय भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नीतीश अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से लगातार प्रभावित कर रहे हैं.
चोट से वापसी के बाद पंड्या ने 38 टी20 मैच खेलेपिछले साल चोटिल होने के बाद से हार्दिक पंड्या ने कुल 38 टी20 मैच खेले जिसमें इंटरनेशनल, आईपीएल और घरेलू मुकाबले शामिल थे. इसके अलावा वो कोई अन्य फॉर्मेट नहीं खेले. अगर बड़ौदा की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेगी तभी पंड्या खेलेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट के मुकाबले 9 जनवरी से खेले जाएंगे.जबकि फाइनल मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा. बड़ौदा की कप्तानी हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या कर रहे हैं. बड़ौदा को ग्रुप ई में त्रिपुरा, केरला, बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली के साथ रखा गया है.
Tags: Hardik Pandya, Vijay hazare trophy
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 16:08 IST