Entertainment
'उसमें ऐसा क्या है जो मुझमे नहीं…',जितेंद्र की हीरोइन से जलती शबाना आजमी

बॉलीवुड में हमेशा से ही एक्ट्रेसेस के बीच एक अलग सा कॉम्पिटिशन रहा है. लेकिन जब खुद किसी दिग्गज एक्ट्रेस के मुंह से यह सुनने को मिले कि वह किसी दूसरी एक्ट्रेस से जलती थीं, तो ये अपने आप में बहुत हैरान करने वाली बात होती थीं. लेकिन शबाना आजमी ने खुद ये खुलासा किया था.