इस दिल में रखा क्या है… संजय दत्त की बाहों में लिपटकर तब्बू की बहन हुईं प्यार में बेगानी, धड़क उठा तन-बदन

तब्बू की तो कई सुपरहिट फिल्में आपने देखी होंगी. मगर एक वक्त था जब उनकी बहन फराह नाज ने भी हिंदी सिनेमा पर खूब राज किया है. फराह ने कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की. ऐसे ही साल 1987 में ईमानदार फिल्म आई थी जिसमें उनकी जोड़ी संजय दत्त के साथ दिखी. दोनों की रोमांटिक जोड़ी की खूब चर्चा हुई थी. ईमानदार फिल्म का गाना ‘और इस दिल में रखा क्या है’ खूब पॉपुलर हुआ. ये गाना आज भी हर किसी का दिल धड़का देता है. रोमांटिक गाने को आशा भोसले ने गाया है. फराह नाज के लिए आशा भोसले की आवाज एकदम परफेक्ट लग रही है. गाने के वीडियो की बात करें तो फराह नाज पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं. वह संजय दत्त के किरदार से इस कद्र प्यार करती हैं कि इस गाने के जरिए बयां करती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
संजय दत्त की बाहों में लिपटकर तब्बू की बहन हुईं प्यार में बेगानी, धड़का तन-मन



