ऐसी क्या मजबूरी? रोहित शर्मा ने जिस काम के लिए 2 दिन पहले किया मना, दूसरे वनडे में वही करते नजर आए
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम पर कोच गौतम गंभीर साफ नजर आने लगा है. तभी तो कप्तान रोहित शर्मा तक को वह काम करना पड़ रहा है, जो वे नहीं करना चाहते. रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में बॉलिंग करते नजर आए. यह 8 साल में सिर्फ दूसरा मौका है, जब रोहित ने वनडे मैच में बॉलिंग की है.
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को कोलंबो में खेला गया. श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 240 रन बनाए. उसकी ओर से सबसे अधिक 40 रन कामिंदु मेंडिस ने बनाए. भारत की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने लिए. कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट झटके.
Olympics में आज: हॉकी में दिखाया कमाल, लवलीना चूकीं लक्ष्य, सेन भी हारे, पर मेडल की उम्मीद कायम
इस मैच की सबसे खास बात यह रही कि रोहित शर्मा ने इसमें बॉलिंग की. उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी की और 11 रन खर्च किए. उनके इन दो ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगी. हालांकि, रोहित विकेट भी नहीं ले पाए. यह 8 साल में सिर्फ दूसरा मौका था जब रोहित शर्मा को वनडे मैच में गेंदबाजी करते देखा गया. उन्होंने इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ 5 गेंदें फेंकी थी और एक विकेट भी लिया था. वर्ल्ड कप 2023 से पहले उन्होंने 2016 में गेंदबाजी की थी.
रोहित शर्मा की गेंदबाजी इसलिए भी अहम है क्योंकि उनसे पहले वनडे मैच से पहले साफ-साफ पूछा गया था कि क्या वे गेंदबाजी करेंगे. उनसे कहा गया कि पिछले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने बॉलिंग की. क्या इसी तर्ज पर वे भी बॉलिंग करेंगे. इस पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘नहीं. मेरी टीम में कई खिलाड़ी हैं, जो जरूरत पड़ने पर बॉलिंग कर सकते हैं. मैं तो बैटिंग पर फोकस करूंगा.’
क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं, तब से स्पेशलिस्ट बैटर्स से भी बॉलिंग करवाई जा रही है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में रियान पराग, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने बॉलिंग की थी. इसी तरह वनडे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल से बॉलिंग करवाई गई थी.
Tags: India Vs Sri lanka, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 18:25 IST