ऑपरेशन सिंदूर: अमिताभ की पोस्ट पर ट्रोलिंग, क्या है आखिर ये डैश डैश डैश

Last Updated:May 07, 2025, 13:23 IST
भारत ने पहलगाम हमले का जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की. अमिताभ बच्चन को उनके क्रिप्टिक पोस्ट के लिए ट्रोल किया गया.
ट्रोल हुए बिग बी
हाइलाइट्स
भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की.अमिताभ बच्चन को उनके क्रिप्टिक पोस्ट के लिए ट्रोल किया गया.कंगना रनौत और सोनू सूद ने भारतीय सेना को सलाम किया.
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत स्ट्राइक की गई. इस हमले की खबर से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई और बॉलीवुड में भी नया जोश देखने को मिला. लेकिन इस बीच महानायक अमिताभ बच्चन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने मंगलवार देर रात एक बजे एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सिर्फ “टी 5371” लिखा. इस पोस्ट को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन यूजर्स उनके इस मौन से नाराज हैं और कमेंट्स कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
आजकल क्रिप्टिक पोस्ट कर रहे हैं बिग बीपहलगाम हमले के समय भी बिग बी ने ऐसा ही किया था. उन्होंने तब भी एक ब्लैंक पोस्ट शेयर किया था. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, “सर, अब तो कुछ बोलिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस पोस्ट का मतलब क्या है?” एक और यूजर ने लिखा, “कम से कम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ही लिख देते, हम समझ जाते.”
T 5371 –
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 6, 2025