‘तुम्हारा अपना मुद्दा क्या है?’ अनिल कपूर ने जब ‘वड़ा पाव गर्ल’ को लताड़ा, नहीं रुके आंसू
नई दिल्ली. वीकेंड के वार पर बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट अनिल कपूर, ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित की क्लास लगाते दिखे. अनिल कपूर ने कृतिका मलिक और विशाल पांडे के मुद्दे को अपने फायदे के लिए भुनाने पर चंद्रिका की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने साफ तौर पर चंद्रिका को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि उनका अपना कोई मुद्दा नहीं है वो बस दूसरे के मुद्दे को भुनाने की कोशिश में रहती हैं.
बिग बॉस ओटीटी 3 वीकेंड के वार में जहां एक बार फिर अनिल कपूर शो की कंटेस्टेंट सना मकबूल की क्लास लगाते दिखे. वहीं, उन्होंने ‘वड़ा पाव गर्ल’ यानी चंद्रिका दीक्षित को भी नहीं छोड़ा.
दरअसल, कृतिका मलिक को लेकर विशाल पांडे के कॉमेंट ‘भाभी अच्छी लगती है’ का घर में मुद्दा बना. तब से चंद्रिका इसी मुद्दे को भुनाने की कोशिश कर रही थी. चंद्रिका बात-बात पर विशाल को इसी बात के लिए टारगेट करने लगीं. कृतिका से भी हर समय यही बोलती नजर आईं कि विशाल ने गलत किया. एक बार तो अरमान ने उन्हें टोका भी कि अब इस बात को खत्म करो, क्योंकि बार-बार ऐसा बोलना सही नहीं है, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आईं. तो वीकेंड के वार एपिसोड में अनिल कपूर ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया.