तुर्की में यह कैसी तानाशाही? विरोधियों को चुन-चुनकर जेल भेज रहे एर्दोगन, कट्टर मुस्लिम विरोधी नेता ने खोली पोल

Last Updated:March 20, 2025, 09:04 IST
Turkey News: तुर्की में बवाल मचा हुआ है. राष्ट्रपति एर्दोगन इस्तांबुल में अपने विरोधियो को चुन-चुनकर जेल में डाल रहे हैं. पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इसकी आंच यूरोप के अंदरूनी हिस्सों तक पहुंच गई है. डच नेता …और पढ़ें
एर्दोगन पर भड़का कट्टर मुस्लिम विरोधी नेता.
हाइलाइट्स
तुर्की में बवाल मचा हुआ है.राष्ट्रपति एर्दोगन ने उनके विरोधियों को अरेस्ट करने का आदेश दिया है.डच नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने इसे तनाशाही और मुर्खता करार दिया है.
Turkey News: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयिप एर्दोगन को डच नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने तानाशाह बताया है. उन्होंने एक्स पर सीएनएन के एक पोस्ट को रिपोस्ट कर कहा कि ‘एक इस्लामी तानाशाह है जो अपने ही लोगों पर अत्याचार करता है. उनको जेल में डालता है. तुर्किये इस खतरनाक मूर्ख से कहीं बेहतर के हकदार हैं.’ उन्होंने हाल ही में तुर्की में मचे बवाल पर अपना बयान जारी किया है.
दरअसल, सीएनएन में खबर छपी है कि बुधवार को मुख्य विपक्षी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (CHP) द्वारा प्राथमिक चुनाव आयोजित होना था. इससे पहले ही विपक्षी नेता को उठा लिया गया. दरअसल, इस्तांबुलए के मेयर इमामोग्लू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने की उम्मीद थी. तुर्की अधिकारियों ने उनको भ्रष्टाचार और आतंकवाद की जांच में हिरासत में लिया. वह राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं.
100 लोगों को हिरासत में लिया गयाराज्य द्वारा संचालित समाचार एजेंसी अनादोलु के अनुसार, बुधवार को मेयर इमामोग्लू से जुड़े लगभग 100 अन्य लोगों को भी हिरासत में लेने के आदेश जारी किए गए. इनमें उनके प्रेस सलाहकार मूरत ओंगुन भी शामिल हैं. हिरासत में लिए गए लोगों में इस्तांबुल जिले के निर्वाचित मेयर रेसुल इमराह सहान और मूरत कालिक भी शामिल हैं.
तनाशाही का आरोपविपक्षी पार्टी ने तनाशाही का आरोप लगाया. दरअसल, मुख्य विपक्षी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (CHP) नेता ओजगुर ओज़ेल तख्ता पलट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्य नेताओं को हिरासत लिया जाना हमारे अगले राष्ट्रपति के खिलाफ तख्तापलट का प्रयास है. CNN Turk ने बताया कि वीडियो में पुलिस को दंगा रोधी गियर पहने और इमामोग्लू के घर के बाहर दर्जनों सुरक्षा वाहन दिखाई दिए.
इमामोग्लू का भावुक अपीलइमामोग्लू ने अरेस्ट से पहले वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में कहा कि ‘मुझे यह कहते हुए दुःख हो रहा है कि मुट्ठी भर लोग, जनता की इच्छा को चुराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने प्रिय पुलिस, सुरक्षा बलों को इस गलत काम में शामिल करने के लिए भेजा है.’ इस वीडियो संदेश में वह एक छोटी कोठरी में कपड़े पहनते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा ‘सैकड़ों पुलिस अधिकारियों को मेरे घर के दरवाजे पर भेजा गया है, जो 1.6 करोड़ लोगों का घर.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 20, 2025, 09:01 IST
homeworld
तुर्की में यह कैसी तानाशाही? कट्टर मुस्लिम विरोधी नेता ने एर्दोगन की खोली पोल