नौगाम थाने में किस तरह का विस्फोटक था? जिसने 9 लोगों की जान ले ली, NIA और CFSL टीम ने लिया सैम्पल 9860240

Last Updated:November 16, 2025, 22:49 IST
Naugam Blast: श्रीनगर के नौगाम थाने में फरीदाबाद से लाई गई विस्फोटक सामग्री के नमूने लेते समय धमाका हो गया, जिसमें 9 लोगों की मौत और 32 घायल हुए. एनएसजी को इस मामले की जांच सौंपी गई है. यह सामग्री गिरफ्तार आरोपी डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के आवास से बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक का हिस्सा थी.
ख़बरें फटाफट
नौगाम थाने में हुए धमाके में पुलिसकर्मी सहित 9 लोग मारे गए थे.
श्रीनगर. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की टीमों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाना स्थल का दौरा किया, जहां हरियाणा के फरीदाबाद से लाई गई विस्फोटक सामग्री में दुर्घटनावश हुए धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 32 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 14 नवंबर रात हुए विस्फोट के स्थल से नमूने एकत्र करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों ने घटनास्थल का दौरा किया. अधिकारियों ने कहा कि ‘सफेदपोश आतंकवादी’ मॉड्यूल से जब्त विस्फोटक सामग्री की प्रकृति की जांच के लिए नमूनों का विश्लेषण किया जाएगा, जिसे नौगाम थाने में रखा गया था. नौगाम थाना परिसर में शुक्रवार रात उस समय दुर्घटनावश विस्फोट हो गया, जब अधिकारी ‘सफेदपोश’ आतंकवादी मॉड्यूल मामले में फरीदबाद से जब्त किए गए विस्फोटकों के बड़े जखीरे से नमूने ले रहे थे.
अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के तीन लोग, एक नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के दो कर्मी, दो पुलिस फोटोग्राफर, राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) का एक सदस्य और एक दर्जी की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि नमूने लेते समय रसायनों की अस्थिर प्रकृति के कारण विस्फोट हुआ. अधिकारियों ने कहा कि यह सामग्री गिरफ्तार आरोपी डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के आवास से बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक का हिस्सा थी.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir
First Published :
November 16, 2025, 22:45 IST
homenation
नौगाम पुलिस स्टेशन में किस तरह का विस्फोटक था? जिसने 9 लोगों की जान ले ली



