Khatu Shyam Ji : खाटूश्यामजी में बड़ा बदलाव… दर्शन करने जा रहे तो पहले पढ़ लें यह खबर, वरना हो जाएंगे परेशान!

Last Updated:November 13, 2025, 21:47 IST
Khatu Shyam News : खाटूश्यामजी में अब रात 11 बजे के बाद सभी दुकानें बंद रहेंगी. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा, सफाई और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यह नियम लागू किया है. मंदिर क्षेत्र को नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई होगी. ई-रिक्शा और ठेलों के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है.
सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. अब खाटूश्यामजी में रात 11 बजे के बाद सभी दुकानें बंद मिलेंगी. बढ़ती भीड़, अव्यवस्थित यातायात और सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन और व्यापारियों के बीच हुई बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया है. कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी प्रवीण चौधरी और थाना प्रभारी पवन चौबे ने व्यापारियों व स्थानीय लोगों के साथ मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में यह बैठक की.
बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बाबा श्याम की शयन आरती के बाद मंदिर बंद होने के एक घंटे बाद यानी 11 बजे के बाद खाटूश्यामजी का बाजार पूरी तरह बंद रहेगा. इसके अलावा सुबह मंदिर खुलने से पहले कोई भी दुकान नहीं खोली जाएगी. यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा, सफाई व्यवस्था और यातायात नियंत्रण को ध्यान में रखकर लिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि रात के समय सफाई और सुरक्षा कार्यों में बाधा न आए, इसके लिए दुकानें समय पर बंद करना अनिवार्य होगा.
मंदिर क्षेत्र बना नो व्हीकल जोनश्याम मंदिर के आसपास के क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा. मंदिर के निकट किसी भी प्रकार के वाहन के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. पुलिस और प्रशासन ने बताया कि तोरण द्वार क्षेत्र को पूरी तरह खाली रखा जाएगा. यहां टैक्सी, सीएनजी, इलेक्ट्रिक रिक्शा, बस या अन्य कोई वाहन खड़ा मिला तो उसे जब्त किया जाएगा. इसके अलावा ई-रिक्शा संचालन के लिए भी नई व्यवस्था लागू की जाएगी. अब सभी ई-रिक्शाओं का रजिस्ट्रेशन होगा और उनके लिए निर्धारित मार्ग तय किए जाएंगे. इसके लिए एक मोबाइल एप भी बनाया जाएगा, जिससे तय मार्ग से हटने पर चालकों पर जुर्माना लगाया जा सकेगा. इसी तरह ठेला-थड़ी वालों के लिए लॉटरी सिस्टम लागू होगा, जिसमें पहले स्थानीय व्यापारियों को और बाद में बाहरी लोगों को स्थान दिया जाएगा.
अतिक्रमण और अव्यवस्था पर होगी कार्रवाईअधिकारियों ने अतिक्रमण रोकने के लिए सभी दुकानों के बाहर एक से डेढ़ फीट की सीमा रेखा तय करने के निर्देश दिए हैं. यदि कोई व्यापारी इस सीमा से बाहर माल या ठेला लगाता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मुख्य मार्गों और गलियों में खड़ी बाइकों को पुलिस तुरंत उठाएगी ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी न हो. अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन और व्यापारी मिलकर व्यवस्था सुधारने में सहयोग करें, अन्यथा सख्त कदम उठाने से प्रशासन पीछे नहीं हटेगा. इस फैसले से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में खाटूश्यामजी में सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित माहौल मिल सकेगा.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
November 13, 2025, 21:47 IST
homerajasthan
खाटूश्यामजी में बड़ा बदलाव… जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, वरना होंगे परेशान!



