यह कैसी मानसिकता? ‘अल्लाहु अकबर’ का लगाया नारा… और सीने में उतार दिया खंजर
नई दिल्ली: इन दिनों धर्म की आड़ में कुछ भी किया जा रहा है. धर्म की आड़ में नीदरलैंड में हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि नीदरलैंड के डच बंदरगाह शहर रॉटरडैम में गुरुवार, 19 सितंबर को ‘दो चाकुओं’ से लैस एक व्यक्ति ने एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. हमले में दूसरा शख्स बुरी तरह से घायल हो गया. संदिग्ध, जो घायल भी हुआ, को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस प्रवक्ता वेसल स्टोल ने कहा कि ऐतिहासिक इरास्मस ब्रिज के पास चाकू घोंपने की घटना की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि मकसद की कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं है, लेकिन ‘सभी संभावित परिदृश्यों’ की जांच की जा रही है. स्थानीय मीडिया ने घटना के समय मौजूद लोगों के हवाले से दावा किया कि एक व्यक्ति ने ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते हुए दो धारदार चाकुओं से लोगों पर हमला किया.
स्पोर्ट्स ट्रेनर ने दिखाई बहादुरीइरास्मस ब्रिज के पास एक स्पोर्ट्स ट्रेनर जो क्लास ले रहा था जहां चाकू मारने की घटना हुई थी, ने दावा किया कि वह हमलावर पर काबू पाने में कामयाब रहा. उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि एक आदमी दो लंबे चाकुओं के साथ एक युवक को चाकू मार रहा था. यह दो लंबे चाकुओं वाला एक आदमी था जो एक अन्य युवक को चाकू मार रहा था और जब मैंने चिल्लाना शुरू किया तो वह पलट गया और अपने आस-पास मौजूद सभी लोगों की ओर बढ़ने लगा. मैं आखिरकार उन्हें भगाने में कामयाब रहा.”
हमले की खबर सुनते ही पुलिस और आपातकालीन सेवा के जवान मौके पर पहुंच गए. पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टेल अर्न्ट्ज ने कहा कि हमलावर का मकसद पता लगाना अभी जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा, “हमने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, हम उससे पूछताछ करने जा रहे हैं. हम सभी गवाहों के बयानों को देखेंगे और फिर हम देखेंगे कि संभावित मकसद क्या था.” पीड़ितों और संदिग्ध की पहचान स्पष्ट नहीं है.
Tags: International news, World news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 09:50 IST