धरती पर यह कैसा चमत्कार! सूखी जमीन से लगातार उठ रहे बुलबुले, देखने वाले हैरान, रहस्य सुलझाने में जुटे एक्सपर्ट

झुंझुनूंः सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी मजेदार तो कभी हैरन कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो झुंझुनूं का बताया जा रहा है, जिसमें पिछले तीन दिन से सड़क किनारे जमीन से बुलबुले उठ रहे हैं. यह पूरी घटना जिले के मंडावा रोड पर स्थित आरटीडीसी ऑफिस के सामने की है. पूरे शहर में इस घटना की चर्चा हो रही है. यहां तक की लोग बुलबुलों को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं पता चल पा रहा है.
बता दें कि जहां यह बुलबुले उठ रहे हैं, उसके पास कुछ दिन पहले एक कॉम्पलेक्स में भयानक आग लगी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खनिज अभियंता ने बताया, ‘वीडियो मैंने भी देखा है, लेकिन यह हमारे विभाग के अंतर्गत नहीं आता है. भारतीय भू-सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी ही इसकी सही जानकारी दे पाएंगे.’
वहीं वीडियो सामने आने के बाद भूजल वैज्ञानिक अतुल धवन भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया, ‘वीडियो में मैंने बुलबुले उठते देखे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे गैस बाहर निकल रही है और मिट्टी हल्की सी अंदर जा रही है. लेकिन सही जानकारी जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारी ही दे सकते हैं.’
बता दें कि यह बुलबुले पिछले सात मई से उठ रहे हैं. इसके अलावा डाइट से आगे कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के सामने ढलान में सड़क के किनारे भी बुलबुले 9 मई से उठ रहे हैं. दोनों जगहों के बीच दूरी करीब 2 किलोमीटर की है.
Tags: Rajasthan news, Viral video news
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 12:18 IST