Rajasthan
What kind of no parking zone is this? | यह कैसा नो पार्किंग जोन ?
जयपुरPublished: Jul 17, 2023 11:47:25 pm
नो पार्किंग जोन यानी ऐसा क्षेत्र जहां पर वाहनों की पार्किंग नहीं की जा सकती। राजधानी जयपुर के सिंधी कैम्प क्षेत्र में स्थिति बिल्कुल उलट है।
यह कैसा नो पार्किंग जोन ?
Rakhi Hajela
नो पार्किंग जोन यानी ऐसा क्षेत्र जहां पर वाहनों की पार्किंग नहीं की जा सकती। राजधानी जयपुर के सिंधी कैम्प क्षेत्र में स्थिति बिल्कुल उलट है। नो पार्किंग क्षेत्र होने के बाद भी यहां अवैध रूप से सैकड़ों की संख्या में निजी बसें खड़ी हैं लेकिन प्रशासन आंख मंूद कर बैठा है, इससे खामियाजा उठा रहा है रोडवेज प्रबंधन, जिसे लगातार लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है। एक रिपोर्ट-