तनोट बॉर्डर पर गूंजेगा ‘घर कब आओगे’! जवानों संग बॉर्डर-2 के गीत का भावुक लॉन्च

Last Updated:January 02, 2026, 20:09 IST
Jodhpur News Hindi : जैसलमेर के तनोट में आज देशभक्ति और भावनाओं से भरा खास पल देखने को मिलेगा. फिल्म बॉर्डर-2 का भावुक गीत ‘घर कब आओगे’ देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों के बीच लॉन्च किया जाएगा. इस मौके पर बॉलीवुड के बड़े सितारे तनोट पहुंचेंगे और कार्यक्रम देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आएगा.
जैसलमेर के तनोट में आज फिल्म बॉर्डर-2 के भावुक गीत घर कब आओगे की भव्य लॉन्चिंग होगी. यह लॉन्चिंग देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों के बीच आयोजित की जा रही है. देशभक्ति और भावनाओं से भरा यह गीत सैनिकों को समर्पित रहेगा. कार्यक्रम को लेकर तनोट में खास तैयारियां की गई हैं.

मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट द्वारा बॉर्डर-2 की कास्ट टीम जैसलमेर पहुंचेगी. अभिनेता भूषण कुमार, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसलमेर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. वहीं अभिनेत्री निधि दत्ता और गायक सोनू निगम भी जैसलमेर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर प्रशंसकों में स्टार्स को देखने का उत्साह रहेगा.

जैसलमेर पहुंचने के बाद सभी सेलिब्रिटी सड़क मार्ग से तनोट के लिए रवाना होंगे. रेगिस्तानी रास्तों से होते हुए कलाकार तनोट सीमा क्षेत्र तक पहुंचेंगे. इस दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. तनोट में गीत लॉन्चिंग को लेकर माहौल देशभक्ति से सराबोर रहेगा.
Add as Preferred Source on Google

सनी देओल का तनोट माता से जुड़ाव नया नहीं है. साल 2023 में फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले भी सनी देओल जैसलमेर आए थे. तनोट माता की आरती में शामिल होकर फिल्म की सफलता की मन्नत मांगी थी. ‘गदर 2’ ने देश में 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया और कई रिकॉर्ड बनाए.सनी देओल का मानना है कि तनोट माता की कृपा से उनके करियर को नई दिशा मिली.

घर कब आओगे’ गीत को देश की सीमा पर तैनात जवानों के बीच लॉन्च किया जाएगा. गीत की भावनाएं सैनिकों के त्याग और परिवार से दूरी को दर्शाती हैं. जवानों की मौजूदगी में गीत का अनावरण कार्यक्रम को खास बनाएगा. यह पल कलाकारों और जवानों दोनों के लिए यादगार रहेगा.

गीत लॉन्चिंग से पहले सभी सेलिब्रिटी तनोट माताजी मंदिर में दर्शन करेंगे. मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश की सुरक्षा और सैनिकों के लिए प्रार्थना की जाएगी. तनोट माताजी मंदिर का सैन्य और ऐतिहासिक महत्व भी जुड़ा हुआ है. इसके बाद आधिकारिक रूप से गाने की लॉन्चिंग की जाएगी.
First Published :
January 02, 2026, 20:09 IST
homerajasthan
तनोट बॉर्डर पर गूंजेगा ‘घर कब आओगे’! जवानों संग बॉर्डर-2 के गीत का भावुक लॉन्च



