बीजेपी के संकटमोचक एकनाथ शिंदे के बंगले पर, देवेंद्र फडणवीस ने क्या संदेश भेजा?
मुंबई. महाराष्ट्र में बीजेपी के संकटमोचक कहे जाने वाले बीजेपी नेता गिरीश महाजन कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने ठाणे गए हैं. मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह होने में बस कुछ ही दिन दूर है. लेकिन मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने में अभी भी देर है. महाराष्ट्र में सरकार के गठन के मद्देनजर आज महायुति गठबंधन की एक अहम बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की खराब सेहत के चलते सभी बैठकें रद्द कर दी गई हैं. राज्य में सत्ता गठन को लेकर खींचतान जारी है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आए भले ही पंद्रह दिन हो गए हों, लेकिन अभी तक महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन नहीं हो सका है.
चर्चा है कि एकनाथ शिंदे और बीजेपी के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद चल रहा है. बीजेपी को 132 सीटें मिलने से एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद मिलना मुश्किल लग रहा है. लेकिन जानकारी है कि एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद नहीं मिलने पर कुछ बड़े विभागों की मांग की है. लेकिन बीजेपी उन विभागों को छोड़ने को तैयार नहीं है. इससे चर्चा है कि शिंदे नाराज हैं.
बीजेपी ने संकटमोचक गिरीश महाजन को मैदान में उताराबीजेपी और शिंदे के बीच मतभेद सुलझाने के लिए आखिरकार बीजेपी ने अपने संकटमोचक माने जाने वाले गिरीश महाजन को मैदान में उतार दिया है. ऐसा देखा जा रहा है कि बीजेपी के संकटमोचक गिरीश महाजन खुद शिंदे के समर्थन के लिए मैदान में उतर गये हैं. बीजेपी नेता गिरीश महाजन कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने ठाणे पहुंचे हैं. जानकारी मिली है कि एकनाथ शिंदे उनका हाल जानने के लिए ठाणे में दाखिल हुए हैं. लेकिन राजनीतिक चर्चा यह है कि गिरीश महाजन, फड़णवीस से महत्वपूर्ण बैठक करके ठाणे गए हैं.
फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री! आलाकमान ने फैसले पर लगाई मुहर, 4 को होगा ऐलान
स्वास्थ्य के बहाने राजनीतिक चर्चा की संभावनाकार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए आज कई नेता ठाणे स्थित शुभदीप आवास पर पहुंचे. ठाणे में शुभदीप आवास पर भाजपा नेता गिरीश महाजन के बाद शिवसेना विधायक राजेश क्षीरसागर ने भी पहुंचे हैं. इसलिए सबकी निगाहें इस पर हैं कि गिरीश महाजन का यह दौरा हेल्थ से जुड़ा है या राजनीतिक है. इस दौरान गिरीश महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री की तबियत को लेकर मिलने गया था. एकनाथ जी की तबियत खराब है. उन्हें गले में संक्रमण और बुखार है. तीन-चार दिनों से उनसे मिलने का समय मांग रहा था, लेकिन वे गांव चले गए थे, इसलिए संपर्क नहीं हो पाया. महाजन ने कहा कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है, हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. एकनाथ जी का स्वभाव बहुत ईमानदार और स्पष्ट है. उनकी तबियत कल तक ठीक हो जाएगी, उसके बाद वे सरकारी बैठकें भी करेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार पर गिरीश महाजन ने कहा कि मेरी इस विषय में कोई चर्चा नहीं हुई है. यह निर्णय वरिष्ठ स्तर पर लिया जाएगा.
Tags: BJP, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra Politics
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 22:42 IST