rohit sharma stand रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड का नामकरण होगा

Last Updated:April 19, 2025, 11:01 IST
रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में एक पवेलियन स्टैंड का नाम रखा जाएगा. रोहित शर्मा इस बात को जानकर भावुक हो गए.
MCA में रोहित शर्मा के नाम पर होगा पवेलियन.
हाइलाइट्स
वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम का पवेलियन होगा.रोहित शर्मा ने इसे अवास्तविक एहसास बताया.रोहित ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया.
नई दिल्ली. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम के बाहर एक युवा खिलाड़ी के रूप में मुंबई रणजी ट्रॉफी सितारों की एक झलक पाने के लिए खड़े होने से लेकर प्रतिष्ठित स्थल पर उनके नाम पर एक स्टैंड (पवेलियन) का नाम रखे जाने तक के अपने सफर को याद करते हुए शुक्रवार को यहां भावुक हो गये. उन्होंने इसे एक ‘अवास्तविक एहसास’ करार दिया.
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने हाल ही में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित के साथ-साथ पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और आईसीसी के चेयरमैन शरद पवार के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखने की घोषणा की थी. ‘टी20 मुंबई लीग’ के तीसरे सत्र का ब्रांड एंबेसडर घोषित किए जाने के बाद रोहित ने कहा, ‘‘जब कोई क्रिकेट खेलना शुरू करता है तो कोई इस तरह की चीजों का सपना नहीं देखता है.’’
‘उसके जैसा बल्लेबाज टीम में होना चाहिए…’ RCB को हराने के बाद किसके लिए बोले श्रेयस अय्यर?
उन्होंने बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि वह एक नवोदित खिलाड़ी के तौर पर सितारों को देखने के लिए उत्सुक रहते थे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अभी भी वे दिन याद हैं जब मैं मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम का अभ्यास देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम के बाहर खड़ा रहता था. मैं 2004 या शायद 2003 की बात कर रहा हूं. हम आजाद मैदान में अपनी अंडर-14, अंडर-16 की ट्रेनिंग पूरी करते थे. मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पार करके रणजी ट्रॉफी के कुछ क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए जाता था.’’
रोहित ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि उस समय वानखेड़े स्टेडियम के अंदर जाना कितना मुश्किल था. अब भी, जाहिर है, किसी भी अजनबी (लोगों) को स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी… लेकिन वो दिन भी अच्छे थे. अब, बैठकर यह सोचना कि मेरे नाम पर एक स्टेडियम स्टैंड होने जा रहा है, यह एक अवास्तविक एहसास है. यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था और मैं अपने जीवन में इस बड़े सम्मान के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.”
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 19, 2025, 11:01 IST
homecricket
रोहित शर्मा के नाम का होगा पवेलियन, भावुक कप्तान बोले- मैं रेलवे ट्रेक पार…