Sports

What Mumbai Indians plans for IPL 2026 auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम सबसे कम पर्स के साथ टेबल पर बैठेगी.

Last Updated:December 13, 2025, 23:26 IST

Mumabi Indians IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए 16 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. ऑक्शन अबु धाबी में होगा. इस ऑक्शन में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम सबसे कम पर्स के साथ टेबल पर बैठेगी. ऐसे में आइए समझते हैं क्या होगी ऑक्शन मे मुंबई इंडियंस की प्लानिंग.
पर्स में 2.75 करोड़, 5 खिलाड़ियों का स्लॉट, ऑक्शन के लिए समझिए मुंबई की गणितमुंबई इंडियंस आईपीएल 2026 ऑक्शन

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसके अलावा टीम ने तीन खिलाड़ियों का ट्रेड और 8 को रिलीज किया. बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करने की वजह से 16 दिसंबर को अबुधाबी में होने वाले ऑक्शन के लिए मुंबई के पर्स में सिर्फ 2.75 करोड़ रुपए ही हैं. ऐसे में मुंबई के लिए ऑक्शन में ज्यादा कुछ करने को नहीं रहेगा, लेकिन इसके बावजूद मुंबई भारतीय अनकैप्ड प्लेयर पर दांव लगा सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल 2026 के लिए होने वाले ऑक्शन में क्या हो सकती है मुंबई इंडियंस की रणनीति और किन खिलाड़ियों पर रहेगी टीम की नजर.

मुंबई इंडियंस के पास कितने स्लॉट हैं

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में सबसे कम पर्स वाली टीम है. मुंबई इंडियंस ने रिटेंशन में अपनी मुख्य टीम को बरकरार रखा. ऐसे में उसके पास ऑक्शन में स्लॉट भी काफी कम है. मुंबई के स्लॉट की बात करें तो उसे सिर्फ 5 खिलाड़ियों की जरूरत है, जिसमें से एक जगह विदेशी प्लेयर के लिए हैं. ऐसे में टीम ऐसे खिलाड़ियों पर बोली लगाना चाहेगी कि जो उसके लिए बैकअप बन सके.

क्या हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लानिंग

आईपीएल 2026 के लिए मुंबई इंडियंस की प्लानिंग को लेकर बात करें तो उसे बहुत सोच-समझकर और बजट में ध्यान रखते हुए बिडिंग करनी होगी. चुकी कम पर्स होने के कारण टीम बड़े नामों से दूर ही रहेगी. ऐसे में मुंबई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर फोकस कर सकती है. इससे ना सिर्फ मुंबई अपने स्लॉट को पूरा करेगी बल्कि टीम कम पैसों में बेंच स्ट्रेंथ को भी मजबूत कर पाएगी. मुंबई की रडार पर अनकैप्ड भारतीय स्पिनर के अलावा डेथ ओवर स्पेशलिस्ट और एक बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज भी होंगे.

मुंबई की ऑक्शन प्लानिंग में चेतन सकारिया, आकाश मधवाल, केएम आसिफ, अशोक शर्मा और मुकुल चौधरी जैसे अनकैप्ड प्लेयर हो सकते हैं, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़ी है. इसके अलावा मुंबई बेस प्राइस पर बैकअप ओपनर के तौर पर पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों के लिए कोशिश कर सकती है. वहीं स्पिन के लिए राहुल चाहर और मयंक मार्कंडेय के लिए बेस प्राइस पर मुंबई की टीम अपनी किस्मत आजमा सकती है.

About the AuthorJitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 13, 2025, 23:26 IST

homecricket

पर्स में 2.75 करोड़, 5 खिलाड़ियों का स्लॉट, ऑक्शन के लिए समझिए मुंबई की गणित

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj