रोहित-कोहली के लिए जो ख्वाब ही रह गया, तिलक वर्मा ने उसे 22 की उम्र में पा लिया, संजू सैमसन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली जो काम पूरे करियर में नहीं कर सके, तिलक वर्मा ने उसे 22 साल की उम्र में ही कर दिखाया है. मुंबईया बैटर ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शानदार शतक लगाया. उन्होंने 47 गेंद में 120 रन की पारी खेली. यह तिलक वर्मा का लगातार दूसरे टी20आई मैच में शतक है. इसके साथ ही तिलक दुनिया के सिर्फ पांचवें ऐसे बैटर बन गए, जिन्होंने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाया है. तिलक का यह 20वां टी20आई मैच है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच शुक्रवार देर रात जोहानेसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया. भरत ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले बैटिंग की. पिछले दो मैच में 0 पर आउट होने वाले संजू सैमसन ने इस बार दक्षिण अफ्रीका के बॉलर्स की खूब कुटाई की. साथी ओपनर अभिषेक शर्मा ने भी उनका अच्छा साथ दिया. इन दोनों ने 5.5 ओवर में 73 रन की साझेदारी की. इस स्कोर पर अभिषेक 18 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. इस विकेट के बाद दक्षिण अफ्रीका को कोई राहत नहीं मिली, बल्कि मैदान पर सुनामी सी आ गई. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए तिलक वर्मा ने संजू सैमसन से भी तेज बैटिंग की और 41 गेंद पर शतक पूरा कर लिया. उन्होंने पिछले मैच में 100 रन की पारी खेली थी.
संजू के रिकॉर्ड की 8 दिन के भीतर बराबरीसंजू सैमसन ने लगातार दो टी20आई शतक लगाने का रिकॉर्ड 8 नवंबर को बनाया था. उनका यह रिकॉर्ड तिलक वर्मा ने 15 नवंबर को बराबर कर लिया. संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में शतक बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 नवंबर को पहले टी20 मैच में शतकीय पारी खेली थी.
तिलक लगातार 2 शतक लगाने वाले 5वें बैटरतिलक वर्मा दुनिया के सिर्फ पांचवें बैटर हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाया है. उनसे पहले संजू सैमसन, इंग्लैंड के फिल साल्ट, दक्षिण अफ्रीका के रिली रॉसो और फ्रांस के गुस्ताव मैकोन ही यह कारनामा कर सके हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दो बैटर हैं, लेकिन लगातार शतक उनसे दूर ही रहा. कोहली तो पूरे टी20आई करियर में सिर्फ एक शतक लगा सके. रोहित ने अपने टी20आई करियर में 5 शतक लगाए हैं.
Tags: India vs South Africa, Number Game, Sanju Samson, Team india, Tilak Varma
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 23:26 IST