National

आरजी कर कॉलेज के EX प्र‍िंंसिपल के पास कौन सा राज? 3 दिन से 10-10 घंटे हो रही पूछताछ, जानें क्‍या बताया

कोलकाता के आरजी कर मेड‍िकल कॉलेज में लेडी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या में सीबीआई ऐक्‍शन मोड में है. कर्मचार‍ियों, छात्रों, अफसरों और जूनियर डॉक्‍टर के दोस्‍तों से पूछताछ की जा रही है. लेकिन एक शख्‍स ऐसा है, जिसे सीबीआई छोड़ने के मूड में नहीं है. सीबीआई अफसरों को यकीन है क‍ि इसी शख्‍स के पास डॉक्‍टर की हत्‍या से जुड़ी सारी जानकारी है. यही बता सकता है क‍ि क‍िस वजह से आरोपी संजय रॉय ने इस लड़की का कत्‍ल क‍िया. वो है आरजी कर कॉलेज के EX प्र‍िंंसिपल डॉ. संदीप घोष. इनसे 3 दिन से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है. आइए जानते हैं इस मामले का लेटेस्‍ट अपडेट…

1. जून‍ियर डॉक्‍टर के साथ ज‍िस वक्‍त बर्बरता हुई, उस समय डॉ. संदीप घोष ही आरजी कॉलेज के प्र‍िंंस‍िपल थे. माना जा रहा है क‍ि उनके पास घटना से जुड़ी सारी जानकारी है. इसल‍िए सीबीआई 3 दिन से उनसे पूछताछ कर रही है. रव‍िवार को भी उनसे 13 घंटे तक लगातार पूछताछ की गई. रात 12 बजे पूछताछ के बाद वे सीबीआई दफ्तर से बाहर आए.

2. अधिकारियों ने बताया कि डॉ. संदीप घोष के मोबाइल फोन रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. यह पता लगाने की कोश‍िश की जा रही है क‍ि कहीं उन्‍हीं के निर्देश पर तो जूनियर डॉक्‍टर के माता-पिता को फोन नहीं क‍िया गया. हत्‍या को आत्‍महत्‍या बताने की खबर उनके कहने पर ही तो नहीं फैलाई गई. लड़की के माता-पिता को शक है क‍ि इसके पीछे उनका हाथ हो सकता है.

3. चेस्‍ट मेड‍िस‍िन व‍िभाग के हेड अरुणव चौधरी सीबीआई को बता चुके हैं क‍ि उन्‍होंने अस‍िस्‍टेंट सुप्रि‍टेंडेंड से मर्डर को सुसाइड बताने के ल‍िए नहीं कहा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है क‍ि जहां पर इतनी जघन्‍य वारदात हुई, वहां पर उसी द‍िन रेनोवेशन करने का आदेश एक्‍स प्र‍िंंसिपल संदीप घोष ने क्‍यों दिया? कहीं जान बूझकर कुछ छिपाने की कोश‍िश तो नहीं हुई.

4. सीबीआई ने अब तक कई यूनिट हेड और सीनियर डॉक्‍टर्स से पूछताछ की है. उनके बयानों के बारे में अब एक्‍स प्र‍िंंसिपल से सवाल जवाब क‍िए गए. उनसे शव मिलने से लेकर 40 मिनट बाद पुलिस को कॉल करने तक, क्‍या-क्‍या हुआ, इसके बारे में सवाल जवाब क‍िया जा रहा है. ये भी पूछा जा रहा क‍ि पुल‍िस को बताने में इतनी देर क्‍यों हुई.

5. सीबीआई अधिकारी जानना चाहते हैं कि क्या डॉ. घोष को शव के बारे में सबसे पहले फोन कॉल या टेक्स्ट/व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जानकारी मिली थी. ऐसा कोई भी टेक्स्ट या मैसेज इस मामले में अहम सबूत हो सकता है. कोलकाता पुल‍िस के एक एसआई को भी बुलाया गया है. आरोपी संजय रॉय उन्‍हीं की बैरक में रहता था.

6. ज‍िस कैब से पी‍ड़‍िता आती जाती थी, उसके ड्राइवर को भी तलब क‍िया गया है, ताकि हत्‍या का असली मकसद पता चल जाए. सीबीआई सूत्रों का कहना है क‍ि एक्‍स प्र‍िंंस‍ि‍पल के कई बयान अन्‍य डॉक्‍टरों और स्‍टाफ के बयान से मेल नहीं खाते. ऐसा लग रहा है क‍ि डॉ. घोष कुछ छ‍िपाने की कोश‍िश कर रहे हैं.

7. डॉ. संदीप घोष ने रव‍िवार को मीडिया से कहा, मुझे ग‍िरफ्तार नहीं क‍िया गया है. कृपया अफवाह न फैलाएं. मेरी आरोपी संजय रॉय के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ भी नहीं हुई है. इस मौके पर वे मीडिया के सामने विनती करते नजर आए. लड़की के माता-पिता को लगता है क‍ि इसी शख्‍स के पास सारी जानकारी है.

8. उधर, रेप और हत्‍या के आरोपी संजय रॉय का साइकोलॉज‍िकल टेस्‍ट होने जा रहा है. सीबीआई की टीम उसे लेकर दिल्‍ली आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, यह विशेष टीम संजय रॉरू के व्‍यवहार, उसकी आदतों और मानस‍िक स्‍थ‍ित‍ि की पड़ताल करेगी. इससे पता चलेगा क‍ि उसका नेचर कैसा है. वह क‍िस बात पर खुश और क‍िस बात पर उदास होता है. कब वह आक्रामक हो रहा है.

Tags: CBI Probe, Doctor murder, Kolkata News, West bengal news

FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 02:02 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj