गर्मी में कितने नंबर पर चलाना चाहिए फ्रिज? एक गलत सेटिंग से खराब हो सकता है अंदर रखा खाना- what should be fridge temperature in summer from 1 to 8 right number for refrigerator for freezer and food
फ्रिज हर मौसम के लिए एक ज़रूरी है. चाहे ठंड का मौसम हो या गर्मी का, फ्रिज कभी भी बंद नहीं होती है. हम भारत में अलग-अलग हर तरह के मौसम को एक्सपीरिएंस करते हैं, इसलिए कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये समझ में नहीं आता है कि फ्रिज को कौन से टेम्प्रेचर पर सेट करना चाहिए. अब ठंड का मौसम जा रहा है और धीरे-धीरे गर्मी दस्तक देने वाली है. ऐसे में अगर आप भी कंफ्यूज़ रहते हैं कि फ्रिज को कौन से टेम्प्रेचर पर सेट किया जाए तो हम आपकी मदद करते हैं.
कई रेफ्रिजरेटर में एक तापमान सेटिंग डायल होता है जिसमें फ्रिज के टाइप के हिसाब से 1 से 9 या 1 से 7 तक का नंबर होता है. सबसे तेज ठंड की सेटिंग के लिए 7 या 9 और सबसे कम संख्या यानी कि 1 फ्रिज की गर्म सेटिंग है.
ये भी पढ़ें- घर पर कंबल चमकाने का ये है दुनिया का सबसे आसान तरीका! ड्राय क्लीन में नहीं खर्च होगा 1 भी पैसा
आमतौर पर ठंड की सेटिंग नंबर पर बेस्ड होती है और संख्या जितनी ज्यादा होगी टेम्प्रेचर उतना ही ज्यादा ठंडा होगा. अगर आपका फ्रिज ठीक से ठंडा नहीं हो रहा है, तो डायल पर नंबर को बढ़ा दें. इसी तरह, अगर फ्रिज में तापमान बहुत ठंडा है तो डायल के नंबर को कम कर दें.
अभी मौसम न बहुत ठंडा और न ही बहुत गर्म है, इसलिए इसे न ही हाई पर रखना सही होगा और न ही बहुत लो पर ठीक रहेगा. इसलिए इस समय फ्रिज के डायल को मीडियम यानी कि 4 या फिर 5 नंबर पर रखा जा सकता है. वहीं जब तेज गर्मी पड़ने लग जाए तो फ्रिज के अंदर के टेम्प्रेचर को मेंटेन रखने के लिए इसे 6-7 तक रखना ज़रूरी हो जाता है.
ये भी पढ़ें- बहुत काम का होता है आपका पुराना फोन, सब समझते हैं बेकार, लेकिन इन 6 चीज़ों में हो सकता है इस्तेमाल…
सर्दियों में कई लोग फ्रिज को बिलकुल बंद कर देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. तब भी इसे 2 या 3 पर नंबर पर चलाया जा सकता है. इसके अलावा यही टेम्प्रेचर बरसात के मौसम में भी रखा जाना चाहिए. अगर फ्रिज को सही नंबर पर सेट न किया जाए तो इसमें रखा सामान खराब हो सकता है.
फुल कूलिंग नहीं होती सहीलोगों को लगता है कि फ्रिज को एकदम तेज यानी कि एकदम ठंडे टेम्प्रेचर पर रखेंगे तो कूलिंग से खाना एकदम फ्रेश रहेगा. लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि आपने कभी ये भी देखा होगा कि तेज कूलिंग से खाने पर बर्फ की लेयर आ जाती है और खाना खराब हो जाता है.
Tags: Tech Knowledge, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 12:25 IST