Rajasthan
What should SOG ADG Ashok Singh Rathore on RPSC teacher paper leak | देखें वीडियो: RPSC अध्यापक पेपर लीक पर क्या बोले एसओजी एडीजी अशोक सिंह राठौड
जयपुरPublished: Apr 19, 2023 11:02:33 pm
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन(RPSC) की ओर से वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक प्रकरण मामले के मुख्य आरोपी को छह पेपर सेट करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
परीक्षा शुरू होने से तीन हफ्ते प्रश्न पत्र फाइनल होते ही वह घर ले आया। उसके बाद पेपर लीक में शामिल शेर सिंह को हाथ से लिखा हुआ प्रश्न पत्र 60 लाख रुपए में बेच दिया।