National

एकनाथ शिंदे को अचानक क्‍या हो गया? केयरटेकर मुख्‍यमंत्री के गांव में उतरी डॉक्‍टरों की फौज, हर तरफ मची खलबली – caretaker chief minister eknath shinde suffering 104 degree high fever doctor team in his native village satara

मुंबई/सतारा. महाराष्‍ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई से सतारा स्थित अपने गांव पहुंचे प्रदेश के कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे बीमार पड़ गए हैं. वह तेज बुखार की समस्‍या से जूझ रहे हैं. हालत यह है कि स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानियों की वजह से वह घर से बाहर भी निकल नहीं पा रहे हैं. शिंदे की हालत को देखते हुए उनके गांव में डॉक्‍टरों की एक टीम पहुंच गई है. डॉक्‍टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि हाल में संपन्‍न विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की है. हालांकि, विभागों के बंटवारे पर पेच फंसन की वजह से अभी तक सरकार का गठन नहीं हो सका है. इन सबके बीच एकनाथ शिंदे शुक्रवार को मुंबई से अपने गांव आ गए थे.

जानकारी के अनुसार, एकनाथ शिंदे शुक्रवार को सतारा स्थित अपने गांव पहुंचे थे. इसके बाद वह अचानक से बीमार पड़ गए. बताया जा रहा है कि वह हाई-फीवर से जूझ रहे हैं. 104 डिग्री बुखार होने की वजह से वह गांव में अपने घर से बाहर भी नहीं निकल सके. चुनाव के बाद से उनकी व्‍यस्‍तता लगातार बनी हुई है. मुंबई से सतारा आने से पहले वह दिल्‍ली में थे. महाराष्‍ट्र के केयरटेकर सीएम के खराब स्‍वास्‍थ्‍य को देखते हुए प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई. आनन-फानन में डॉक्‍टरों की एक टीम उनके गांव पहुंच गई. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. तेज बुखार की वजह से शिंदे शनिवार को कहीं जा भी नहीं सके.

LIVE: क्‍या सच में रूठे हैं एकनाथ शिंदे? अब तो उद्धव ठाकरे गुट ने भी कस दिया तंज

क्‍या बोले शिंदे परिवार के डॉक्‍टरशिंदे परिवार के डॉक्‍टर आर्यहम पाते ने कहा कि एकनाथ शिंदे को सर्दी-खांसी है. उनको IV लगाया है. शिंदे 2 से 3 दिनों में वह ठीक हो जाएंगे. डॉ. पाते ने बताया कि अभी थोड़ा-थोड़ा बात की है. उन्‍होंने बताया कि शिंदे रविवार शाम को मुंबई के लिए निकलेंगे. डॉक्‍टरों की टीम ने टेस्‍ट के बाद एकनाथ शिंदे को स्‍लाइन भी चढ़ाई है. डॉक्‍टरों ने फिलहाल उन्‍हें आराम करने की सलाह दी है. इस वजह से शिंदे घर से बाहर भी निकले. महायुति ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की है. महायुति गठबंधन में शिवसेना-शिंदे गुट भी शामिल है. इसके अलावा भाजपा और एनसीपी (अजित पवार गुट) भी महायुति के घटक दलों में है. पहले मुख्‍यमंत्री पद को लेकर खींचतान होने की बात कही गई थी. इसके बाद शिंदे ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर स्‍पष्‍ट कर दिया था कि वह मुख्‍यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं. उसके बाद अब विभागों के बंटवारे को लेकर बातचीत का दौर चल रहा है.

नहीं मिल सके पार्टी नेताबताया जा रहा है कि शिंदे गुट के नेता और पूर्व मंत्री दीपक केसारकर कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने उनके गांव पहुंचे थे. हालांकि, खराब स्‍वास्‍थ्‍य की वजह से केसारकर की शिंदे से मुलाकात नहीं हो सकी. इसके बाद केसारकर सतारा से वापस मुंबई लौट आए. बता दें कि महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन को लेकर बातचीत का दौर लगातार जारी है. एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की गृह मंत्री अमित शाह से इस बाबत मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक बात बन नहीं सकी है.

Tags: Eknath Shinde, Maharashtra Elections, Mumbai News, National News

FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 17:37 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj