शेयर बाजार में गिरावट के बाद आई रिकवरी, क्या करें निवेशक – होल्ड या बेच दें?, एक्सपर्ट से जानें सही स्ट्रैटेजी

Last Updated:March 25, 2025, 20:09 IST
Stock Market Update: शेयर बाजार विशेषज्ञ और फाइनेंस एक्सपर्ट सीएस राघव चतुर्वेदी ने बताया कि भारतीय शेयर बाजार ने हाल के महीनों में उल्लेखनीय गिरावट देखी, लेकिन अब यह सुधार की ओर बढ़ रहा है. कई स्टॉक्स फिर से म…और पढ़ेंX
स्टॉक मार्केट (सांकेतिक)
हाइलाइट्स
भारतीय शेयर बाजार में हाल में रिकवरी देखी गई.निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए.निवेश हमेशा अतिरिक्त पूंजी से ही करें, कर्ज से नहीं.
दर्शन शर्मा/सिरोही. भारतीय शेयर बाजार ने पिछले 4-5 महीनों में काफी गिरावट देखी, लेकिन हाल के दिनों में इसमें रिकवरी देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेशक असमंजस में हैं कि उन्हें अपने शेयर होल्ड करने चाहिए या बेच देने चाहिए. क्या मार्केट में फिर बुल रन आएगा, या आगे और गिरावट संभव है? इस विषय पर शेयर बाजार के जानकार और फाइनेंस एक्सपर्ट सीएस राघव चतुर्वेदी ने बताया कि भारतीय स्टॉक मार्केट पिछले कुछ महीनों की गिरावट के बाद अब रिकवरी की ओर बढ़ रहा है. कई स्टॉक्स फिर से मजबूती दिखा रहे हैं. नए निवेशकों के लिए यह समझना जरूरी है कि बाजार में गिरावट किन कारणों से आई और यह सिर्फ भारतीय बाजार तक सीमित नहीं थी, बल्कि ग्लोबल मार्केट पर भी इसका असर पड़ा.
अमरीका में राष्ट्रपति के चुनाव और दो बड़े युद्धराघव चतुर्वेदी के अनुसार, वैश्विक बाजारों को प्रभावित करने में अमेरिका की अहम भूमिका होती है. हाल ही में अमेरिका में चुनाव प्रक्रिया और डोनाल्ड ट्रंप के नए राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी नीतियों को लेकर अनिश्चितता बनी रही, जिससे भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित हुआ. दूसरा प्रमुख कारण रूस-यूक्रेन और इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध रहे. इन संघर्षों के कारण वैश्विक व्यापार और सप्लाई चेन बाधित हुई, जिसका असर स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिला.
इन बातों का ध्यान रखे इन्वेस्टरराघव चतुर्वेदी के अनुसार, जब शेयर बाजार रिकवरी कर रहा है, तो निवेशकों को कुछ अहम बातों का ध्यान रखना चाहिए. वर्तमान बाउंस बैक लंबे समय तक जारी रहने की संभावना कम है, क्योंकि बड़ी गिरावट के दौरान संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी की थी, और वे मुनाफा कमाने के लिए सही समय पर शेयर्स बेच सकते हैं, जिससे फिर से गिरावट आ सकती है. ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहना जरूरी है. उन्होंने सलाह दी कि केवल उन्हीं स्टॉक्स में निवेश करें, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं और जिनमें दीर्घकालिक वृद्धि की संभावना है. इसके अलावा, निवेश हमेशा अपनी अतिरिक्त पूंजी से ही करें, न कि कर्ज या उधार ली गई राशि से, क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण निवेश को लंबे समय तक होल्ड करना पड़ सकता है. इससे भविष्य में किसी भी वित्तीय संकट से बचा जा सकता है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 20:09 IST
homebusiness
Stock Market:गिरावट के बाद तेजी, स्टॉक होल्ड करें या बेचें? एक्सपर्ट से जानें