पटाखें से जलने पर भूलकर भी ना करें यह गलती और घरेलू उपाय…संक्रमण फैलने का बढ़ जाता है खतरा

करौली. दीपावली के पर्व पर अधिकांश लोग पटाखे चलाते समय झुलस जाते हैं और जले हुए स्थान पर जल्दबाजी में बिना सोचे समझे कई तरह के मलहम भी लगा लेते हैं. अगर इस दिवाली पर दीपक या पटाखे चलाते समय आपका भी हाथ या कोई बॉडी का कोई पार्ट थोड़ा बहुत जल गया है तो कहीं आप भी तो यह गलती नहीं कर रहे हैं.
जले हुए स्थान पर चिकित्सक की राय के बिना किसी भी प्रकार के मलहम को लगाने की यह छोटी सी गलती आपको आगे ज्यादा पीड़ादायक हो सकती है. अगर आप भी इस दिवाली पर थोड़ा बहुत आतिशबाजी के दौरान झूलस गए हैं तो यें गलती बिल्कुल ना करें. इसके लिए लोकल 18 ने CHMO डॉ दिनेश चंद मीना से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि पटाखे से हाथ जलने पर कौन-कौन गलती लोग करते हैं. और पटाखे से हाथ चलने पर क्या नहीं करना चाहिए.
पटाखे से हाथ जलने पर, क्या न करें
मलहम या ऑइंटमेंट लगाने से बचें: आमतौर पर लोग यह गलती बड़े पैमाने पर करते है, हमेशा याद रहें, कि जल जाने पर कभी भी प्रभावित जगह पर किसी भी प्रकार के मलहम या ऑइंटमेंट का प्रयोग न करें, ऐसा करने के कई नुकसान होते है.
छाले या फफोले को फोड़े नही : अक्सर देखा जाता है कि जल जाने पर त्वचा पर छाले या फफोले हो जाते है, बहुत से लोग उनको फोड़ देते है, याद रहे कभी भी ऐसी स्थिति हो जाने पर छाले या फफोले को फोड़े नही, इससे संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है, जिसके दुष्परिणाम बहुत अधिक है.
रूई के प्रयोग से बचना चाहिए : बहुत से लोग जले हुए हिस्से को रूई से साफ करने की गलती कर बैठते है. याद रहे, कभी भी ऐसी स्थिति में प्रभावित क्षेत्र पर रूई का इस्तेमाल नही करना चाहिए.
सीएमएचओ ने बताया कि अधिक जले हुए रोगी को कभी भी ज्यादा पानी नही देना चाहिए, साथ ही अगर उसके जले हुए क्षेत्र पर कपड़ा आदि कुछ चिपका हुआ है तो उसे खुद से ना साफ करें, ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और हो सके तो रोगी को अस्पताल में सीधा भर्ती कराए.
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 23:55 IST