जिसका डर था वही हुआ…इस राज्य के 30 में से 26 जिलों पर संकट के बादल, समंदर की दहाड़ बाकी, IMD ने किया खबरदार – bay of bengal cyclone storm out of 30 26 district experienced rainfall imd warning heavy downpour
भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में मौसम ने फिर से करवट लेना शुरू कर दिया है. लो-प्रेशर सिस्टम अब डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है. अब इसका असर भी दिखने लगा है. ओडिशा के 30 में से 26 जिलों में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. तूफानी हवा के चलते समंदर के सेहत के बिगड़ने की आशंका भी बढ़ गई है. बंगाल की खाड़ी में ऊंची-ऊंची लहरें उठने का अनुमान है. इसे देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने समंदर में जानेवालों के लिए खास चेतावनी जारी की है. मछुआरों को बंगाल की खाड़ी में न जाने की वॉर्निंग दी गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के और मजबूत होने का पूर्वानुमान जताया था.
आईएमडी के अनुसार, शनिवार को ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल गया है, जिसके कारण मौसम में यह बदलाव आया है. ओडिशा के 30 जिलों में से 26 जिलों में शनिवार को बारिश हुई है. सबसे अधिक 108.4 मिलीमीटर बारिश नयागढ़ जिले के राणपुर में दर्ज की गई. इसके बाद बेगुनिया (84), पिपिली, जटानी, खुरा और नौगोन (75 मिमी) में भी मूसलाधार बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, गंजम और गजपति जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का का पूर्वानुमान जताया है.
बंगाल की खाड़ी से दौड़ती भागती आ रही तबाही, तीन राज्यों पर संकट के बादल, 24 घंटे में दिखा सकता है असली रंग
ओडिशा के इन जिलों में बारिश
पुरी
खुर्धा
नयागढ़
कटक
जगतसिंहपुर
केंद्रापाड़ा
भद्रक
बालासोर
क्योंझर
अंगुल
देवगढ़
ढेंकानल
संबलपुर
झारसुगुड़ा
मौजूदा हालशनिवार सुबह से पुरी, खुरधा, नयागढ़, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, क्योंझर, अंगुल, देवगढ़, ढेंकनाल, संबलपुर और झारसुगुड़ा जिलों में भारी बारिश हुई. आईएमडी ने कहा कि मौसम में धीरे-धीरे बदलाव के कारण शनिवार से बारिश कम होने की संभावना है. बता दें कि आंध्र प्रदेश तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति से पूर्व से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है. फिलहाल यह विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 430 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, चेन्नई (तमिलनाडु) से 480 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व में केंद्रित है. गोपालपुर (ओडिशा) तट से 590 किमी दक्षिण में स्थित है.
बाकी है समंदर की दहाड़मौसम कार्यालय ने मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि समुद्र की स्थिति अशांत होने की संभावना है. ऊंची-ऊंची लहरें उठने से हालात बिगड़ सकते हैं. इस अवधि के दौरान वेस्ट सेंट्रल और साउथ वेस्ट बंगाल की खाड़ी और आंध्र प्रदेश-उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण ओडिशा तटों पर समुद्र की हालत बेहद खराब होने की आशंका है. रीजनल वेदर सेंटर (भुवनेश्वर) की डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने कहा कि हवा की दिशा बदलकर दक्षिण-पूर्वी हो गई है और हवाओं में बहुत अधिक नमी है. इसके कारण बारिश हुई है. मोहंती ने बताया कि ओडिशा के अंदरुनी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, लेकिन तटीय इलाके में भारी बारिश हो सकती है.
Tags: Bay of bengal, Bay of Bengal Cyclone, IMD alert, IMD forecast
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 16:40 IST