सीएम योगी का रोल निभाने से पहले अनंत जोशी के मन में क्या चल रहा था? – हिंदी

Exclusive: सीएम योगी का रोल निभाने से पहले अनंत जोशी के मन में क्या चल रहा था?
Exclusive Interview With Anant Joshi: साल 2015 से लगातार एक्टिंग में सक्रिय रहने वाले एक्टर अनंत जोशी को फिल्म अजेय से दुनियाभर में अच्छी खासी पहचान मिली. इस फिल्म से वो रातोंरात मशहूर हो गए. अब अनंत की नई फिल्म वन टू चा चा चा 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच, उन्होंने Hindi से खास बातचीत करते हुए बताया कि यूपी के सीएम योगी जी की बायोपिक अजेय में काम करने से पहले वह थोड़े जरे हुए थे. उन्होंने कहा कि वह सबके पसंदीदा सीएम हैं, इसलिए उन्हें डर था कि कहीं थोड़ा ऊपर-नीचे हो गया तो दिक्कत हो जाएगी, हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं. इस फिल्म की रिलीज के बाद देशभर लोगों ने अनंत जोशी पर अपना भरपूर प्यार लुटाया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
Exclusive: सीएम योगी का रोल निभाने से पहले अनंत जोशी के मन में क्या चल रहा था?




