National

क्या था RSS पर 58 साल पहले लगा बैन, इंदिरा गांधी ने क्यों दिया था ये आदेश? जानें इनसाइड स्टोरी

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) पर लगी उस पाबंदी को हटा लिया गया है, जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों को संघ के कार्यक्रम में जाने पर मनाही थी. 58 साल पहले ये फैसला इंदिरा गांधी की सरकार ने लिया था, जिसे केंद्र की मोदी सरकार ने पलट दिया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों में शामिल होने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है.

यह जानकारी भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स पर जारी एक बयान में दी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस आदेश का स्वागत किया है. केंद्र सरकार ने 1966, 1970 और 1980 में तत्कालीन सरकारों द्वारा जारी उन आदेशों में संशोधन किया गया है, जिनमें सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की शाखाओं और उसकी अन्य गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगाया गया था.

आरोप है कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने सरकारी कर्मचारियों के संघ के कार्यक्रमों में शामिल होने पर रोक लगा दी थी. आरएसएस की गतिविधियों में शामिल होने पर कर्मचारियों को कड़ी सजा देने तक का प्रावधान लागू किया गया था. रिटायर होने के बाद पेंशन लाभ इत्यादि को ध्यान में रखते हुए सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में शामिल होने से बचते थे.

58 साल पहले आरएसएस पर बैन क्यों लगाया गया था और क्या थी दलीलसरकारी कर्मचारियों के संघ के कार्यक्रम में जाने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को सही बताते हुए सरकार ने तब दलील दी थी कि आरएसएस की वजह से कर्मचारियों की तटस्थता प्रभावित हो सकती है. इसके अलावा, यह भी बताया गया था कि इसे धर्मनिरपेक्ष समाज के लिए उचित नहीं माना जाएगा. यानी अगर सरकारी कर्मचारी आरएसएस की शाखा में गए, तो धर्मनिरपेक्षता के लिए ये ठीक नहीं होगा. और इसीलिए सिविल सेवा (आचरण) नियम 1964 का हवाला देते हुए सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस कार्यक्रम में जाने पर बैन लगा दिया गया था.

जिस सिविल सेवा (आचरण) नियम 1964 का हवाला देते हुए 58 साल पहले आरएसएस पर बैन लगाया गया, वो नियम क्या कहता है:केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1964 का नियम 5 कहता है कि कोई भी सरकारी सेवक राजनीतिक दल का सदस्य नहीं होगा.1. राजनीति में भाग लेने वाले किसी संगठन का सदस्य नहीं होंगे,2. सरकारी सेवक राजनीतिक आंदोलन में हिस्सा नहीं लेंगे.3. सरकारी सेवक राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होंगे.

लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि आरएसएस की पहचान एक सांस्कृतिक और समाजसेवी संगठन के तौर पर रही है. बावजूद इसके राजनीति वाले नियम का हवाला देते हुए आरएसएस पर बैन लगा दिया गया था.

हालांकि, इस बीच मध्यप्रदेश सहित कई राज्य सरकारों ने इस आदेश को निरस्त कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी केंद्र सरकार के स्तर पर यह वैध बना हुआ था. इस मामले में एक केस इंदौर की अदालत में चल रहा था, जिस पर अदालत ने केंद्र सरकार से सफाई मांगी थी. इसी पर कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए उक्त प्रतिबंधों को समाप्त करने की घोषणा की.

केंद्र ने अपने आदेश में क्या कहा?कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा नौ जुलाई को जारी एक कार्यालय ज्ञापन साझा किया, जो आरएसएस की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों की भागीदारी से संबंधित है. उक्त आदेश में कहा गया है, “उपर्युक्त निर्देशों की समीक्षा की गई है और यह निर्णय लिया गया है कि 30 नवंबर 1966, 25 जुलाई 1970 और 28 अक्टूबर 1980 के संबंधित कार्यालय ज्ञापनों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उल्लेख हटा दिया जाए.”

आदेश की तस्वीर के साथ एक पोस्ट में रमेश ने कहा, “फरवरी 1948 में गांधीजी की हत्या के बाद सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद अच्छे आचरण के आश्वासन पर प्रतिबंध को हटाया गया. इसके बाद भी आरएसएस ने नागपुर में कभी तिरंगा नहीं फहराया.” उन्होंने पोस्ट में कहा, “1966 में आरएसएस की गतिविधियों में भाग लेने वाले सरकारी कर्मचारियों पर प्रतिबंध लगाया गया था और यह सही निर्णय भी था. यह 1966 में प्रतिबंध लगाने के लिए जारी किया गया आधिकारिक आदेश है.”

सरदार पटेल ने आरएसएस को लेकर क्या कहा था?एक भाषण में सरदार पटेल ने कहा था, ”हम सरकार में आरएसएस आंदोलन से निपट रहे हैं. वे चाहते हैं कि हिंदू राज्य या हिंदू संस्कृति को बलपूर्वक थोपा जाए. कोई भी सरकार इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती. इस देश में लगभग उतने ही मुसलमान हैं, जितने विभाजित हिस्से में हैं. हम उन्हें भगाने वाले नहीं हैं. विभाजन और जो कुछ भी हुआ, उसके बावजूद अगर हमने वह खेल शुरू किया तो यह एक बुरा दिन होगा. हमें यह समझना चाहिए कि वे यहीं रहेंगे और यह हमारा दायित्व और हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें यह महसूस कराएं कि यह उनका देश है. निःसंदेह, दूसरी ओर, इस देश के नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना उनकी जिम्मेदारी है.” पटेल ने आखिर में कहा, “हम दोनों को यह समझना चाहिए कि विभाजन अतीत की बात है.”

फैसले को लेकर कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर बोला हमलाकेंद्र सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए रमेश ने कहा, “चार जून 2024 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के बीच संबंधों में कड़वाहट आई है. नौ जुलाई 2024 को 58 साल का प्रतिबंध हटा दिया गया जो अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान भी लागू था.” रमेश ने कहा, “मेरा मानना है कि नौकरशाही अब निक्कर में भी आ सकती है.” कांग्रेस नेता ने यह बात आरएसएस की खाकी निक्कर वाली पोशाक की ओर इशारा करते हुए कही, जिसे 2016 में भूरे रंग की पतलून से बदल दिया गया.

(इनपुट एजेंसी से भी)

Tags: BJP, Congress, Rashtriya Swayamsevak Sangh

FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 18:24 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj